
बिलासपुर,,, बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में इन दिनों कानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है! लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं और पुलिस की निष्क्रियता के चलते आम नागरिकों में भय और असंतोष दोनों बढ़ता जा रहा है! स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है! कि अब जनता का पुलिस पर से भरोसा उठता नजर आ रहा है!
युवक की संदिग्ध मौत ने बढ़ाया आक्रोश
हाल ही में कन्या शाला के पीछे शिव नायक नामक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली! शव के सिर और गले पर गंभीर चोटों के निशान देख कर यह स्पष्ट हो गया कि यह सामान्य मौत नहीं बल्कि एक सुनियोजित हत्या हो सकती है! इस घटना के बाद भी सिरगिट्टी पुलिस की धीमी और लापरवाह कार्यशैली को लेकर जनता में गुस्सा फूट पड़ा है!
जनप्रतिनिधियों की भी नहीं हो रही सुनवाई
मामले को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जब थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की, तो उनके फोन तक नहीं उठाए गए! यह रवैया सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर भी सवालों के घेरे में है! थाने के कुछ कर्मचारियों ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वे खुद थाना प्रभारी के गुस्सैल और तानाशाही व्यवहार से परेशान हैं!
पांच दिन पुरानी लाश, फिर भी नहीं जागी पुलिस
थाना क्षेत्र में एक महिला की सड़ी-गली लाश मिलने पर भी पुलिस की गैर-जिम्मेदाराना प्रतिक्रिया देखने को मिली! सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची! केवल स्थानीय लोगों के दबाव पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे! क्षेत्र में नियमित गश्त की कमी और निगरानी तंत्र की विफलता साफ तौर पर सामने आ चुकी है!
अवैध कारोबारियों को मिल रहा खुला संरक्षण
सिरगिट्टी में अवैध शराब बिक्री, कबाड़ का अवैध कारोबार, अवैध प्लॉटिंग, रेत चोरी और नकली चिटफंड कंपनियों की बाढ़ जैसी स्थिति है! नशे का कारोबार खुलेआम हो रहा है! लेकिन पुलिस की कार्रवाई ना के बराबर है! स्थानीय लोग आरोप लगाते हैं! कि थाना पुलिस या तो जानबूझकर आंखें मूंदे हुए है! या फिर मिलीभगत के चलते चुप है!
पीड़ितों से दुर्व्यवहार, अपराधियों को छूट
एक युवक के साथ मारपीट की घटना में जब पुलिस से मदद मांगी गई! तो उल्टा शिकायतकर्ता को ही धमकाया गया कि उस पर केस दर्ज कर दिया जाएगा! यही नहीं, नयापारा क्षेत्र में हुई दो बड़ी चोरी की घटनाओं में भी FIR दर्ज करने से इनकार कर दिया गया!
एसएसपी के निर्देशों की भी हो रही अवहेलना
एसएसपी रजनेश सिंह के आदेश के बावजूद सिरगिट्टी थाना जनता की शिकायतों का त्वरित निपटारा नहीं कर रहा! यह पुलिस प्रशासन की जवाबदेही पर बड़ा सवाल है! और स्थानीय प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है!
प्रशासन के लिए चुनौती बना सिरगिट्टी थाना
सिरगिट्टी थाने की बिगड़ती कार्यशैली ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं! यदि जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई! तो यह कानून व्यवस्था की स्थिति को और अधिक गंभीर बना सकता है! जनता अब सिरगिट्टी थाना प्रभारी के स्थानांतरण और क्षेत्र में नई व्यवस्था की मांग कर रही है!
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस की लापरवाही और अपराधियों को मिल रही छूट से कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है! अब जरूरत है! प्रशासनिक स्तर पर सख्त निर्णय लेने की, ताकि जनता का भरोसा वापस लौटे और अपराधियों को स्पष्ट संदेश मिले कि कानून से कोई ऊपर नहीं!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
