Breaking
31 Jan 2026, Sat

वीडियो जर्नलिस्ट पर हमले से सनसनी: 5 आरोपी गिरफ्तार, जुलूस निकालकर करवाई उठक-बैठक और दिलवाए अपराध से तौबा के नारे…

बिलासपुर,,, वीडियो जर्नलिस्ट शेखर गुप्ता और उसके पिता पर शुक्रवार- शनिवार की रात जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर शनिवार को गांधी चौक से

बदमाशो के कब्जे से नदी किनारे चाकू बरामद

लेकर उनके मोहल्ले कतियापारा जूना बिलासपुर जुलूस निकालकर चौक चौराहो पर कंबुच्ची लगवाई और लड़ाई झगड़ा बुरी बात है! अब लड़ाई नही करेंगे के नारे लगवाए! मामले के अन्य आरोपी अब भी फरार बताये जा रहे है!

बदमाशो का जुलूस

गौरतलब है! कि शुक्रवार- शनिवार रात डिवटी से घर पहुचे वीडियो जनर्लिस्ट शेखर गुप्ता ने घर के सामने शराब खोरी और हो हुड़दंग कर रहे युवको को मना किया तो युवको ने लाठी, पत्थर, लात घुसे, और चाकू से शेखर पर जानलेवा हमला किया

बदमाशो का उठक बैठक

सोर सुनकर जब अपने बेटे को बचाने शेखर के पिता बाहर निकले तो बदमाशो ने उनके बुजुर्ग पिता पर भी हमला किया और घर घुस कर गाली गलौज तोड़फोड़ की वीडियो

गांधी चौक से जूना बिलासपुर तक रैली

जनर्लिस्ट के साथ हुई वारदात की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल पिता पुत्र को सिम्स में दाखिल कराया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है!

फेंटा और झप्पी

सिटी कोतवाली में आरोपियों के पनाहगार और साथियों की भीड़ लगी रही!

कोई उनके लिए फेंटा की बोतल लेकर आया तो कोई गरम समोसा उतना ही नही कोतवाली की देहरी पर कुछ पुलिस वालों से गले मिलकर जादू की झप्पी देते रहे कि बड़े कैसे है! इस बात की शिकायत पर एसएसपी ने जमकर फटकार लगाई!

क्या होगा जुलूस का असर

आमतौर पर बड़े मामले में पुलिस आरोपियों का जुलूस निकालती है! उन इलाकों में लेजाकर उठक बैठक करा उनसे अपराध से तौबा करने नारे लगवाती है! इस बार भी ऐसा हुआ अब है! तो आने वाले समय बताएगा कि बदमाश इससे सबक ले अपराध से तौबा करेंगे या इसकी मार्केटिंग….

बाईट,,,, विवेक पांडेय थाना प्रभारी कोतवाली

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed