Breaking
31 Jan 2026, Sat

DMF घोटाला: 6000 पन्नों की चार्जशीट में रानू, सौम्या, सूर्यकांत समेत 9 पर गंभीर आरोप, खजाना लूट का खुलासा…

रायपुर,,, डीएमएफ घोटाला में ईओडब्लू ने 6 हजार पन्नों का चार्जशीट पेश कर दिया है! व्यापक छानबीन के बाद ईओडब्लू ने चार्जशीट में आईएएस सौम्या चौरसिया, पूर्व मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चोरसिया,कोयला किंग सूर्यकांत तिवारी समेत 9 अधिकारियों को घोटाला में मुख्य आरोपी बनाया गयी! पेश चार्जशीट में बतायाग गया है! कि डीएमएफ घोटाला में तत्कालीन सरकार के आलाधिकारियों समेत राजनेताओं ने सरकारी खजाने को जमकर लूटपाट किया है!  बहुचर्चित डीएमएफ घोटाला में व्यापक छानबीन के बाद ईओडब्लू ने 6000 पन्नो का चार्जशीट रायपुर स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया है! चार्चशीट में बताया गया है! कि तत्कालीन सरकार के दिग्गज आलाधिकारियों के अलावा राजनेताओं ने सरकार खजाने का भरपूर लूटपाट किया है। चार्जशीट में  आईएएस रानू साहू, मुख्यमंत्री की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया, कोयला किंग खनन कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत कुल 9 लोगों को लूटपाट का मास्टरमाइंड बताया गया है।

 जानकारी देते चलें कि कोयला घोटाला में सुप्रीम कोर्ट से रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी समेत 12 आरोपियों को अंतरिम मिली है। लेकिन ईओडब्लू ने डीएमएफ घोटाला में प्रोडक्शन वारंट से तीनों को अंतरिम जमानत के बाद भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एसीबी ने एनजीओ सचिव मनोज कुमार द्विवेदी को कब्जे में लिया है। ईडी और ईओडब्लू की जांच में खनिज निधि में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी उजागर हुई है। तत्कालीन समय दिग्गज अधिकारियों, नेताओं और ठेकेदारों ने जुगलबन्दी कर सरकारी खजाने को जमकर लूटा है।
 चार्जशीट में बताया गया है कि छापामार कार्रवाई के दौरान करीब 23.79 करोड़ रुपए से अधिक चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया गया है। इसमें रानू साहू, माया वॉरियर, मनोज द्विवेदी की भी सम्पत्ति शामिल  है। कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, सूरजपुर, बलरामपुर, बैकुंठपुर और बालोद जिलों में भी ई़डी ने छापामार गतिविधियों को अंजाम दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री अनिला भेंडिया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी, बैकुंठपुर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम मिर्झा और कोरबा में कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के ठिकानों पर भी रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
ईडी के अनुसार हाल फिलहाल छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में 4 स्थानों पर छापामार कार्रवाई में सवा करोड़ से अधिक नकदी, बैंक दस्तावेज बरामद हुए है।इस दौरान गिरफ्तार रानू, सौम्या समेत सभी आरोपी  रायपुर केन्द्रीय जेल में है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed