
बिलासपुर,,, एक जून से शहर के अंदर यात्री बसों के घुसने पर बैन कर दिया गया है। हाईटेक बस स्टैंड से निकलने वाली सभी बसें अब बाईपास रोड से होकर चलेंगी। यह निर्णय शहर के अंदर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के प्रस्ताव पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि 15 मई 2025 में प्रतिवेदित किया गया है कि बिलासपुर शहर के भीतर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। छ०ग० उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। जस्टिस मार्ग को सुगम बनाये रखने तथा नगर के महत्वपूर्ण स्थान नेहरू चौक जहां तहसील कार्यालय, छ०ग० भवन, जिलाधीश कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला न्यायालय सहित कई सरकारी विभागों के कार्यालय हैं। यहां से जिले के कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में अधिकांश बसें शहर के बीच से होकर गुजरती है। जिसके कारण यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम एवं सुचारू बनाए रखने के लिए सवारी बसों के संचालन हेतु परिवर्तित मार्ग से परिचालन जरूरी हो गया है। बस संचालकों के साथ 21.5.2025 को हुई बैठक में भी इस संबंध में निर्णय लिया गया है।अतः मोटरयान अधिनियम, 1988 की धारा-115 एवं छ०ग० मोटरयान नियम, 1994 के नियम 215 के अन्तर्गत जनहित में सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के प्रस्ताव से सहमत होते हुए शहर के भीतर बढ़ रहे यातायात के दबाव को कम करने, आमजन एवं विशिष्ट अतिथियों हेतु यातायात व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाने के लिए छोटी एवं मध्यम बसों को छोड़कर शेष सवारी बसों के शहर में प्रवेश को बैन किया जा रहा है। बसों लिए परिवर्तित मार्ग/रूट निर्धारित किया गया है। जो इस प्रकार है :-(01) (व्हाया रतनपुर)-रतनपुर होकर कटघोरा अम्बिकापुर एवं पेण्ड्रा गौरेला की ओर आने-जाने वाली बस हाईटेक बस स्टेण्ड से गुम्बर पेट्रोल पम्प, छतौना मोड़, पेण्ड्रीडीह से नेशनल हाईवे, सकरी, सेंदरी बाईपास होते हुए रतनपुर रोड होते हुए परिचालन कर सकेंगे।(02) (व्हाया मस्तुरी)-मस्तुरी होकर पचपेड़ी-जांजगीर-शिवरीनारायण की ओर आने-जाने वाली बसें हाईटेक बस स्टैण्ड से गुम्बर पेट्रोल पम्प, सिरगिट्टी, महमंद, मस्तुरी होते हुए परिचालन कर सकेंगे।03) (व्हाया सीपत)-( सीपत एवं सीपत होकर आगे जाने वाली बसें हाईटेक बस स्टेण्ड से गुम्बर पेट्रोल पम्प, सिरगिट्टी, महमंद, गुरूनानक चौक, मोपका होते हुए परिचालन कर सकेंगे।(04) (व्हाया सकरी-तखतपुर)-सकरी-तखतपुर होकर कोटा-मुंगेली की ओर जाने वाली बसें हाईटेक बस स्टेण्ड से गुम्बर पेट्रोल पम्प, छत्तौना मोड, पेण्ड्रीडीह नेशनल हाईवे, सकरी बाईपास होते हुए परिचालन कर सकेंगे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.31धान खरीदी का आखिरी दिन बना हॉरर शो: टोकन न मिलने पर किसान चढ़ा हाईटेंशन टावर, अफसरों के हाथ-पैर फूल गए, दो दिन में दो सनसनीखेज कांड—कीटनाशक सेवन और टावर पर आत्महत्या की कोशिश…
Uncategorized2026.01.31एटीएम पर हाथ साफ करने से पहले पकड़ा गया हाथ—सिरगिट्टी पुलिस की मुस्तैदी से बन्नाक चौक इंडिया वन एटीएम तोड़फोड़ का आरोपी गिरफ्तार; CCTV और मुखबिर की सूचना ने 19 वर्षीय लव जोगी की चोरी की कोशिश पर फेरा पानी…
Uncategorized2026.01.31चिल्हर गांजा कारोबार पर पुलिस का प्रहार बिलासपुर में चार आरोपी धराए, सिविल लाइन और सिरगिट्टी से गिरफ्तारी; एंड टू एंड जांच में अब बड़े सप्लायरों की उलटी गिनती, नशे के सौदागरों पर होगी सख्त कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.31पचरी घाट हत्याकांड में CSP गगन कुमार की त्वरित कार्रवाई—7 बजे वारदात, चंद घंटों में मुख्य आरोपी विकास तिवारी समेत संदेही हिरासत में; पुरानी रंजिश और समझौता दबाव बना हत्या की वजह…
