Breaking
30 Jan 2026, Fri

सीमांकन रिपोर्ट और पर्ची के लिए 10-10 हजार की मांग, महिला पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, कलेक्टर से शिकायत…

00  लिमतरी से पटवारी की शिकायत लेकर पहुँचे पीड़ित ग्रामीण

00  कलेक्टर से लगाई सीमांकन रिपोर्ट, पर्ची दिलाने और घूस मांगने वाले पटवारी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

बिलासपुर,,,  चकरभाठा बोदरी तहसील के ग्राम लिमतरी निवासी तिलकदास पिता स्व० द्वारिका दास ने अपने परिजनों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपगांव के हल्का पटवारी पर सीमांकन एवं पर्ची बनाने के 10,000- 10000 की मांग करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की है! ग्राम लिमतरी निवासी 65 वर्षीय तिलक दास ने बताया कि गाव में उनके हक स्वामित्व की भूमि मौजा लिमतरी प०ह०नं०-29, रा०नि०म० बोदरी तहसील बोदरी जिला बिलासपुर मे है!

जिसका खसरा नंबर 60 का बटवारा चार लोगो तिलक दास, स्व० दास की पत्नी सिया दास कमला बाई और विमला बाई के नाम पर किया जाना है! उनके आवेदन पर गत 12 मई 2025 को भूमि का सीमांकन किया गया । परन्तु आज तक सीमांकन रिपोर्टबौर जमीन की पर्ची नहीं दी गई!

इसके लिए जब वे लोग हल्का पटवारी सर्विता लकड़ा के पास गये तो पटवारी ने सीमांनक रिपोर्ट और पर्ची के लिए सभी हकदारों से 10-10 हजार रुपये की मांग की और रकम न देने पर सीमांकन रिपोर्ट और पर्ची नही बनाने की बात कही उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके हक स्वामित्व की भूमि राजस्व अभिलेखो पर दुरूस्त न करने के कारण उन्हें काफी दिक्कते हो रही है।अतः हल्का पटवारी द्वारा राशि मॉगे जाने की शिकायत पर उचित कार्यवाही कर उपरोक्त भूमि का सीमांकन रिपोर्ट और पर्ची दिलाये जाने की कृपा करे। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पीड़ित ग्रामीणों को उचित कार्रवाई और जल्द राहत का भरोसा दिया है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed