
रायपुर,,,, एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धरमनगर, रायपुर में पिछले 16 वर्षों से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक मोह. दिलावर और उसकी पत्नी परवीन बेगम को गिरफ्तार किया गया! आरोपी फर्जी मार्कशीट, पासपोर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज के आधार पर भारत में निवास कर रहे थे! दिलावर अंडा ठेला लगाकर जीवन यापन करता था! पूछताछ में बांग्लादेशी कनेक्शन और फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पहचान बनवाने की पुष्टि हुई! आरोपियों से मोबाइल, फर्जी दस्तावेज जब्त कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है!

दिनांक 13.06.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बांग्लादेश निवासी कुछ व्यक्ति अपना पहचान छुपाते हुए भारत आकर रायपुर के टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित धरम नगर में अवैधानिक रूप से निवास कर रहे है। सूचना को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा द्वारा गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. श्रीमती ममता देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपियों की पतासाजी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोह. दिलावर पिता स्व. मोहम्मद सलीम उम्र 49 साल निवासी ग्राम मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज जिला मुंशीगंज (बांग्लादेश) हाल पता धरम नगर पचपेडी नाका थाना टिकरापारा रायपुर होना बताया। मोह. दिलावर से उसके दस्तावेजों को दिखाने कहने पर उसके द्वारा भारत गणराज्य से जारी पासपोर्ट प्रस्तुत किया जिसका अवलोकन करने पर पासपोर्ट में मोह० दिलावर की जन्मतिथि 15.04.1975 लेख है। जन्मतिथि से संबंधित दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा कक्षा आठवीं का प्रगति पत्रक प्रस्तुत किया गया। प्रगति पत्रक के अवलोकन पर प्रगति पत्रक 2009-2010 का है जो कक्षा आठवीं का है जिसमें जन्मतिथि 15.04.1975 अंकित है अर्थात 35 वर्ष की उम्र में कक्षा आठवीं का मार्कशीट बनवाया गया है जिससे स्पष्ट है कि मार्कशीट फर्जी है। मोह. दिलावर का विवो मोबाईल फोन जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम है जिसको चेक करने पर एक मोबाईल नंबर पर बातचीत है जो बांग्लादेश का मोबाईल नंबर होने के साथ ही उसकी बड़ी बहन का नंबर है। इसके साथ ही उसके मोबाईल फोन में बांग्लादेश के अन्य कई मोबाईल नंबर भी अलग - अलग नामों से सेव था। मोह. दिलावर के पासपोर्ट का अवलोकन करने पर उसके द्वारा 04 बार भारत से बांग्लादेश आना-जाना करना पाया गया। पूछताछ पर मोह. दिलावर ने बताया गया कि वह लगभग 15 वर्ष पूर्व भारत-बांग्लादेश का बार्डर बनगांव के रास्ते अकेले भारत आया। भारत आकर रायपुर में रहने लगा तथा लगभग 1-2 वर्ष बाद वह अपनी पत्नी परवीन बेगम व एक वर्षीय पुत्री को भी भारत ले आया और उन दोनों का भी भारत गणराज्य परवीन बेगम व अपनी पुत्री का पासपोर्ट बनवाया। रायपुर में रहने के दौरान अण्डा ठेला चलाता था और ठेला में आने वाले ग्राहक के माध्यम से पासपोर्ट व दस्तावेज तैयार कराया है। मोह. दिलावर जो बांग्लादेशी मुस्लिम है जो अपनी पत्नी एवं बच्ची के साथ बांग्लादेश से भारत आकर अपना पहचान छुपाते हुए भारत आकर रायपुर के विभिन्न जगहों में अवैधानिक रूप से निवास कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर भारत गणराज्य का पासपोर्ट प्राप्त करना पाये जाने पर आरोपी मोह. दिलावर खान एवं परवीन बेगम के विरूद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 437/25 धारा 112, 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बी.एन.एस. तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (बी), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मोह. दिलावर एवं परवीन बेगम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फ़ोन, फर्ज़ी पासपोर्ट, मार्कशीट, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, विजय पटेल, चिंतामणी साहू, सुरेश देशमुख, घनश्याम प्रसाद साहू, म.प्र.आर. बसंती मौर्य, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, अजय चौधरी, टी.जी.आर. शंकर यादव, म.आर. क्यालजोंग लेप्चा थाना टिकरापारा से सउनि. नीलमणी साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं!
गिरफ्तार आरोपी 👇👇
01. मोह. दिलावर पिता स्व. मोहम्मद सलीम उम्र 49 साल निवासी ग्राम मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज जिला मुंशीगंज (बांग्लादेश)। हाल पता धरम नगर पचपेडी नाका थाना टिकरापारा रायपुर।
02. परवीन बेगम पति मोह. दिलावर उम्र 44 साल निवासी ग्राम मुख्तारपुर थाना मुंशीगंज जिला मुंशीगंज (बांग्लादेश)। हाल पता धरम नगर पचपेडी नाका थाना टिकरापारा रायपुर।
आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 437/25 धारा 112, 318(4), 319(2), 336(3), 3(5) बी.एन.एस. तथा भारतीय पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (बी), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3, विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है पंजीबद्ध।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30अस्पताल में ऑपरेशन, बैंक में ट्रांजेक्शन एक ही शख्स की डबल ड्यूटी! मुंगेली में ओ टी अटेंडर और सेंट्रल बैंक नौकरी का खुलासा, बैंक मैनेजर भी संदेह के घेरे में, अब जांच से खुलेगा फर्जीवाड़े का पूरा खेल…
Uncategorized2026.01.30मनरेगा संग्राम में सड़क पर उतरी कांग्रेस हर ब्लॉक में टेंट-माइक, सरकार को जमकर कोसा; नाम बदलने से लेकर धान खरीदी, बदहाल सड़कें, SIR और किसान आत्महत्या तक मुद्दों पर सांकेतिक चक्काजाम से दिखाया आक्रोश…
Uncategorized2026.01.30ट्रिपल इंजन सरकार का डबल झटका—न मुआवजा मिला, न धान टोकन; हताश किसान ने पी लिया कीटनाशक, सिस्टम सोता रहा, वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में कट गया टोकन, उजागर हुई सरकारी पोस्टरों की पोल…
Uncategorized2026.01.30बिलासपुर में बिज़नेस का बिग-बैंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 25 वें बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला-2026 का शुभारंभ, छह दिन तक कारोबार, नवाचार, स्टार्टअप जोश, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक रंगों की रहेगी जबरदस्त धूम…
