
बिलासपुर-तखतपुर,,,, पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाइयों में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब ज़ब्त, दो आरोपी गिरफ़्तार, आबकारी एक्ट की धारा 34(2) व 34(1)(क) के तहत कार्रवाई!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। आज दिनाँक 22.06.2025 को एक व्यक्ति ग्राम मोढे मनियारी नदी पुल के पास अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति अर्चना झा व श्रीमान एस डी ओ पी महोदया नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर् पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए *रतन लाल सोनवानी पिता रूपदास सोनवानी उम्र 40 साल निवासी ग्राम छिरहापारा (पचबहरा) तखतपुर* को पकड उसके कब्ज से 12 लीटर हाथ भटठी का कच्ची महुआ शराब कीमती 2400 रू को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है। एवं इसी क्रम मे ग्राम नगोई एनीकट के पास रेड कार्यवाही कर आरोपी *रोहीत कुमार सोनवानी पिता स्व अश्वनी सोनवानी उम्र 32 साल निवासी ग्राम ढनढन* के कब्जे से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 600 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही मे- थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल, सउनि.रमेश ओरके प्र0आर0 रामायण सिंह आरक्षक आशीष वस्त्रकार, रवि श्रीवास , सुनील सूर्यवंशी, कलेश्वर यादव का विशेष योगदान रहा।
आरोपी- 👇👇
01 रतन लाल सोनवानी पिता रूपदास सोनवानी उम्र 40 साल निवासी ग्राम छिरहापारा(पचबहरा) थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
02 रोहीत कुमार सोनवानी पिता स्व अश्वनी सोनवानी उम्र 32 साल निवासी ग्राम ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30बिलासपुर में बिज़नेस का बिग-बैंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 25 वें बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला-2026 का शुभारंभ, छह दिन तक कारोबार, नवाचार, स्टार्टअप जोश, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक रंगों की रहेगी जबरदस्त धूम…
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
