Breaking
29 Jan 2026, Thu

बिल्डर की शिकायत पर पत्रकारों पर FIR, भड़के पत्रकारों ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग उठाई…

बिलासपुर,,,  बीते दिनों सिविल लाइन थाने में बिल्डर की शिकायत पर दो पत्रकारों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किए जाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी रजनेश सिंह से मिलकर पत्रकार सदाब खान एवं सैयद मोहम्मद जफर के विरुद्ध बिना जांच दर्ज की गई! एफआईआर मे टॉवर लोकेशन, मोबाईल का कॉल डिटेल व घटना स्थल मंगला चौक से सीसीटीवी फूटेज संलग्न कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई! प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा व वीरेंद्र गहवई के नेतृत्व मे पत्रकारों ने एसएसपी से चर्चा कर बिना जांच दर्ज़ पुलिस रिपोर्ट को लेकर शिकायत पत्र सौपा है! एसएसपी रजनेश सिंह ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए शिकायत आवेदन पर जांच के बिन्दुओ को दर्ज़ कर कक्ष मे मौजूद एडिशनल एसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल को मामले की जांच का जिम्मा सौपा है!!!


जानिए पूरा मामला –


सकरी में शमशान की भूमि पर मकान बनाकर विक्रय कर रहे सौरभ पांडेय के खिलाफ हुई शिकायत को लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित खबर से क्षुब्ध होकर बीते 23 जून को थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज़ कराई कि वरिष्ठ पत्रकार सदाब व जफर ने उससे खबर न छापने के एवज मे 2 लाख रुपए की मांग की है! सौरभ पाण्डेय के कथन पर बिना जांच थाना सिविल लाईन मे बी एन एस की धारा 308(2), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज़ कर लिया गया!
बिना जांच दर्ज़ किए गए एफआईआर से सकते मे आए पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष बिलासपुर कमलेश शर्मा, विरेन्द्र गहवई वरिष्ठ पत्रकार असद अहमद ज़ुन्जानी, निर्मल माणिक, आशीष दुबे,अजीत मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, नीरज धर दीवान, लोकेश बाघमारे, श्याम पाठक, मोहम्मद इसराइल, श्रीकांत प्रजापति,अशरफ मेमन, रूद्र गोस्वामी,अमजद खान, अजीत सिंह,अरविन्द मिश्रा, शिव तिवारी, असलम खान अमन सिंह सहित अन्य पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को एसएसपी रजनीश सिंह से भेंट करने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा! एसएसपी रजनेश सिंह से मुलाक़ात कर वरिष्ठ पत्रकारों ने मामले के विस्तृत व निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जांच मे सौरभ पाण्डेय व सैय्यद जफर का टॉवर लोकेशन, उनके मोबाईल का कॉल डिटेल व घटना स्थल मंगला चौक से सीसीटीवी फूटेज संलग्न किए जाने का निवेदन किया तत्पश्चात एसएसपी रजनेश सिंह ने शिकायत आवेदन मे जांच के बिन्दुओ को लिखते हुए कक्ष मे मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल को जांच का जिम्मा सौंपते हुए कहा कि जांच मे वास्तविकता सामने आ जाएगी जो दोषी है! उसे बख्शा नहीं जाएगा!
 एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है! अगर कहीं कुछ गलत घटित हो रहा है! तो लिखिए पत्रकार के लिखने से ही प्रशासन व पुलिस के संज्ञान में मामला आता है! सकरी में शमशान भूमि पर की गई प्लाटिंग व मकान विक्रय गंभीर मामला है! जिसमे जांच कार्रवाई की जाएगी!!!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed