
बेलगहना,,, AC चेंबर में बैठकर विभाग चलाने का नतीजा क्या होता है इसका पता वन विभाग के अधिकारियों को शनिवार को चला। जब उन्हें सूचना मिली कि केंदा में धड़ल्ले से जंगल की कटाई हो रही है। अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पता चला कि साल और सागौन के 40 पेड़ कट चुके है। यहां पिछले दो दिन से पेड़ों की कटाई चल रही थी।
कोटा, बेलगहना और मरवाही के जंगलों में पिछले कई साल से लकड़ी चोर और शिकारी सक्रिय है। जंगल के अंदर घुसते ही पेड़ों के ठूंठ खुद चुगली कर देते है कि अधिकारी विभाग कैसे चल रहा है। वन्य प्राणियों के शिकार की खबरें भी लगातार आ रही है। पिछले तीन दिनों से केंदा के जंगल में धड़ल्ले से कुल्हाड़ी चल रही थी। लेकिन अधिकारियों को इसकी खबर तक नहीं थी। जब जंगल कटाई की जानकारी आग की तरह फैली तो विभाग के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। जब आरी चलाने वालों से पूछताछ हुई धरम दास मानिकपुरी का नाम सामने आया। जब धरम दास से पूछताछ ही तो एक कांग्रेस नेता का नाम लिया लेकिन दूसरे दिन अपने बयान से पलट गया। यही नहीं पेड़ कटवाने की जिम्मेदारी खुद अपने ऊपर ले ली। वन विभाग के अधिकारियों ने केंदा सर्किल में केंदा परिसर कक्ष क्रमांक 2380 में 33 नग साल एवं अन्य मिश्रित प्रजाति के बड़े पेड़ों को जप्त किया है। यही नहीं पेड़ों की कटाई के बाद जो जमीन थी उस पर कब्जा करने की तैयारी भी कर लिए थे। अपराध स्वीकार करने के बाद आरोपी धरम दास मानिकपुरी पिता पीताम्बर दास निवासी केंदा के विरुद्ध पर (1) भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 (i) क, ग, च, 52, (2) लोक संपत्ति की क्षति निवारण अधिनियम 1984 धारा 3, (3) वन संरक्षण अधिनियम 1980 की धारा 2, (4) जैव विविधता अधिनियम 2002 की धारा 3,55,58 के तहत कार्यवाही करते हुए 14 दिनो की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है। कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक केंदा प्रमोद मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक बेलगहना शिव पैकरा, बी एफ ओ संदीप पोर्ते, सुशील शर्मा, राजनारायण यादव एवं अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
Uncategorized2026.01.29खेत में ट्रांसफार्मर, जेब में रिश्वत! कोरबा के दीपका में A.C.B का ट्रैप सफल, C.S.P.D.C.L का सहायक अभियंता 50 हजार लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार…
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
