
00 राजस्व और पंजीयन कार्यालय पर भी उठ रहे सवाल कैसे हो रहा ऐसा कमाल
बिलासपुर,,, ये हाल है! सरकंडा थाना पुलिस का विभाग के एक हेड कांस्टेबल को अपनी पुश्तैनी जमीन के धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने 2 माह 10 दिन चक्कर काटना पड़ा! निराश हेडकांस्टेबल को आईजी के समक्ष गुहार लगानी पड़ी! भड़के आईजी ने थानेदार की क्लास ली तब कहीं उसकी एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया! ये तो एक मामला है! यहाँ 40-40 लाख गवांने वाले चक्कर काट रहे है! जिससे पुलिस की छबि धूमिल हो रही! वे पूछ रहे कि उनका नम्बर कब आएगा!
ये है मामला
दरअसल सिम्स चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रकाश दुबे की ग्राम खमतराई में पटवारी हल्का नंबर 25, खसरा नंबर 672, रकबा 56 डिसमिल पैतृक भूमि है! राजस्व रिकॉर्ड यह जमीन उनके दिवंगत पिता के नाम पर में दर्ज है! और उनके हक व स्वामित्व में है! जिसे कुछ लोगों ने जाली दस्तावेज तैयार कर को बेच डाला! इस बात का पता चलने पर हवलदार ने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई! पर पुलिस कर्मी के साथ हुई धोखाधड़ी को उनके ही विभाग के थानेदार और स्टाफ ने हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नही कि पिछले ढाई माह से उसे घुमाया जा रहा था! थकहारकर उन्होंने न्याय की आस में आईजी संजीव शुक्ला के समक्ष गुहार लगाई! तो पूरा वाकया सुनकर आईजी भी दंग रह गए! उन्होंने पहले तो थानेदार की जमकर क्लास ली फिर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए तब कहीँ थानेदार ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया!
आरोप है! कि आरोपी विक्रेता पचरीघाट जूना बिलासपुर निवासी 75 वर्षीय भैया लाल पिता स्व. बरण सूर्यवंशी और क्रेता राजकिशोर नगर लिंगियाडीह निवासी अनुज कुमार पिता भैयालाल मिश्रा, जरहाभाठा राजीव नगर बलराम टॉकीज के पास रहने वाले राहुल पिता रामलाल पटवा और गीतांजलि पार्क, महर्षि स्कूल रोड मंगला गीतांजलि पार्क
निवासी आरोपी अभिषेक दुबे पिता डॉ. जेपी दुबे, ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करा षड्यंत्र पूर्वक उनके दिवंगत पिता भैयालाल दुबे के हमनाम भैयालाल पिता स्व. शिवचरण सूर्यवंशी नामक व्यक्ति का नाम राजस्व रिकॉर्ड में भूस्वामी के रूप में नाम दर्ज करा फर्जी तरीके से भैयालाल सूर्यवंशी को विक्रेता के रूप में खड़ा कर 4 फरवरी 2025 को उनकी पैतृक संपत्ति का पंजीयन क्रेता अनुज कुमार मिश्रा के पक्ष में करा दिया गया! इस दौरान अग्रिम के तौर पर 5 लाख रुपये भी लिए गए! प्रधान आरक्षक दुबे ने आशंका जताई है! कि इस पूरे कृत्य में राजस्व अधिकारियों Same मिलीभगत का आरोप लगा मामले की गहन जांच की मांग की है! पुलिस अब शेष आरोपियों की तलाश कर रही है!
सवाल यह उठ रहा कि जब विभाग के हवलदार के साथ हुई धोखाधड़ी की सुनवाई नही हुई तो आमजन की कितनी हो रही होगी!
लगा रहता है मजमा
यही वजह है! कि सरकंडा थाने के सामने से लेकर मेनरोड तक रोजाना लोगो का मजमा लगा रहता है!
और ये पूछ रहे हमारा नम्बर कब आएगा
यही वजह है! कि करबला रोड निवासी शिवमनी और सरकंडा के दीपक कौशिक को आये दिन मीडिया में आ रही ठगी और धोखाधड़ी के आरोपियों को दिल्ली, मुंबई और बिहार से पकड़कर लाने की खबरों पर यकीन ही नही हो रहा! वे कह रहे कि यदि ऐसा है! तो उनके मामले के आरोपी क्यो नही पकड़े जा रहे! जो उन्हें लाखो का चूना लगा दो-दो, तीन-तीन साल से फरार है!
अब उन्हें कौन बताये कि या तो पुलिस से काम कराने के लिए पॉवर चाहिए जैसे पूर्व विधायक को धमकी देने वाले आरोपी को सकरी पुलिस ने दो दिन में ही यूपी प्रयागराज से पकड़ लाया, या फिर परसेंटेज के हिसाब से चढ़ावा चढ़ाया जाएगा तभी काम होता है!!!
शनिवार-रविवार रात मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है! जहां तक 2 माह 10 दिन का समय लगने की बात है! जमीन विवाद मे दस्तावेज अहम होता है! राजस्व रिकार्ड प्राप्त कर जांच के बाद कार्रवाई की गई है!
निलेश पाण्डेय टीआई थाना सरकंडा बिलासपुर
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
Uncategorized2026.01.29खेत में ट्रांसफार्मर, जेब में रिश्वत! कोरबा के दीपका में A.C.B का ट्रैप सफल, C.S.P.D.C.L का सहायक अभियंता 50 हजार लेते ही रंगे हाथों गिरफ्तार…
Uncategorized2026.01.28झपटमारी पर झटपट कार्रवाई! चकरभाठा पुलिस ने 24 घंटे में दबोचे दो शातिर, रेडमी मोबाइल और चोरी की HF डीलक्स बरामद, रायपुर-बिलासपुर रोड की वारदात का हुआ खुलासा…
