Breaking
29 Jan 2026, Thu

मुख्य सड़कों पर अवैध पार्किंग के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की सख़्त कार्रवाई, व्हील लॉक और लिफ्टर से हटाए जा रहे वाहन – नियम उल्लंघन पर जुर्माना तय…

बिलासपुर,,, शहर की सड़कों पर यातायात व्यवधान फैलाने वालों के खिलाफ बिलासपुर यातायात पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है!वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में सघन अभियान चलाया जा रहा है!


मुख्य बिंदु…..
व्यस्त सड़कों पर अवैध रूप से खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर व्हील लॉक लगाए जा रहे हैं।कार व बाइक लिफ्टर की मदद से यातायात में बाधा बनने वाले वाहनों को जब्त किया जा रहा है।वाहन चालकों को लगातार यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।आमजन से अपील — “सड़क पर नियमों का पालन करें, सुरक्षित सफ़र सुनिश्चित करें।


शहर भर में चल रहा है अभियान…..
देवकीनंदन चौक, शनिचरी और शहर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में अवैध रूप से नो-पार्किंग में खड़े वाहनों पर आज पैदल पेट्रोलिंग कर कार्रवाई की गई। इस दौरान दर्जनों वाहनों पर व्हील लॉक लगाए गए और कई वाहन लिफ्टर से हटाकर यातायात मुख्यालय लाए गए।


कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, डीएसपी शिवचरण सिंह परिहार, टैंगो सईद अख्तर, टैंगो नवीन देवांगन, ASI धनेश साहू, ASI अभय खलखो, प्रआर राजेन्द्र मिश्रा, आरक्षक डी. साहू, राकेश सिंह, संदीप अनंत, शेखर सिंह सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।


सड़क पर अव्यवस्था नहीं, सुरक्षा हो प्राथमिकता….
यातायात पुलिस का कहना है कि बेतरतीब ढंग से पार्किंग करने की वजह से न सिर्फ जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। इसीलिए लगातार अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती जा रही है।


पुलिस की अपील…..
“सड़कें सबकी हैं, इन्हें सुरक्षित और सुगम बनाए रखने के लिए हर नागरिक का सहयोग जरूरी है। यातायात संकेतों का पालन करें, ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का सम्मान करें।”

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed