Breaking
29 Jan 2026, Thu

प्रशासन की नाकामी से सड़कों पर मवेशियों की लाशें, तेज रफ्तार ने छीनी 17 गायों की जान, आरोपी फरार, गौसेवक व जनता में उबाल…

बिलासपुर,,, पशु पक्षियों का तो जैसे इस धरती पर कोई अधिकार ही नहीं है! ये बेजुबान अपनी पीड़ा कैसे और किससे कहें? ये मामला है! राज्यभर में मवेशियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है! ताजा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव का है! जहां सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ! यहां पेट्रोल पंप के पास सड़क पर बैठे लगभग 20 से अधिक मवेशियों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया है! जिससे इस घटना में 17 गायों की मौके पर ही मौत हो गई है! जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई हैं!जबकि दूसरी तरफ गौसेवक बड़ी ही मशक्कत से गौ वंश को बचाने का प्रयास करते है! ऐसे में यह मामला काफी दुखद है…?

सड़क पर बैठे गौवंशो को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला :

स्थानीय लोगों ने बताया कि मवेशी रोज की तरह रात के समय सड़क किनारे आराम कर रहे थे! तभी रतनपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात भारी वाहन ने तेज रफ्तार में नियंत्रण खोते हुए मवेशियों को रौंद डाला! दुर्घटना इतनी भयानक थी! कि कई गायों की मौके पर ही मौत हो गई! और घायल मवेशी सड़क पर तड़पते रहे! हादसे के बाद चालक बिना रुके वाहन लेकर मौके से फरार हो गया! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन चालक ने मवेशियों को कुचलने के बाद पलटकर देखने या रुकने की भी जहमत नहीं उठाई! ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन अब तक आरोपी चालक की पहचान नहीं हो पाई है! और वह अभी तक फरार है! जबकि स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश पनपा है!!!

ग्रामीणों में भारी आक्रोश :

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है! उन्होंने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही और मवेशियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है! वहीं पुलिस का कहना है! कि मामले की जांच जारी है! और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा!

गौसेवक ओमेश बिसेन ने जताया आक्रोश और कार्यवाही की मांग की :

इस घटना को संज्ञान में लेते हुये प्रसिद्द गौसेवक ओमेश बिसेन ने इस घटना पर दुःख जताया और कहा कि जहाँ एक-एक गौवंश को बचाने के लिये गौसेवक अपने प्राण दांव पर लगा रहे है!  ऐसे में यह घटना काफी हृदयविदारक है! प्रशासन जल्द से जल्द आरोपी को पकडे और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये! ऐसे मामले गौसेवकों का मनोबल तोड़ने वाले है! एक तरफ गौ तस्कर भी लगातार गौवंश को मौत के घात उतार रहे है! उनके विरुद्ध भी ओमेश बिसेन बीते कई दिनों से राज्यभर में दंडवत यात्रा कर रहे है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed