Breaking
28 Jan 2026, Wed

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर बवाल: बिलासपुर में चरणदास महंत संग कांग्रेस का हाईवे चक्काजाम, ईडी-भाजपा के खिलाफ गूंजे नारे, सड़कों पर उतरी विरोध की राजनीति…

बिलासपुर,,,, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है! बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया है! प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी की जा रही है! इसी कड़ी में बिलासपुर के पेंड्रीडीह हरदी स्थित बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की उपस्थिति में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया! 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी ने नेशनल हाईवे 130 पर पेंड्रीडिह हरदी बायपास पर किया चक्काजाम कांग्रेसियों ने ईडी के खिलाफ लगाए जमकर नारे। छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत भी बिलासपुर के प्रर्दशन में शामिल हुए!  यहां पहुंचते ही महंत ने कहा- अडाणी और भाजपा के खिलाफ यह आर्थिक नाकेबंदी। सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं!

प्रर्दशन में ,महंत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का निजी लाभ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार की विफलताओं, उसकी कमियों को उजगार करने वाले तथा शासन की गलत नीतियों का विरोध विपक्षी तथा उनकी आवाज को दबाने हेतु द्वेषपूर्ण असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश की जल, जंगल, जमीन को अडानी जैसे उद्योगपतियों के हवाले कर दी है। शासकीय संस्थाओं को निजी हाथों में दिया जा रहा है और विरोध करने वालों पर झूठा केस लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम भाजपा कर रही है। एजेंसियों के दुरूपयोग एवं ईडी के द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर विपक्ष के नेताओं को टारगेट करने के खिलाफ आज पूरे छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी की गई। कोटा विधायक और कार्यक्रम के जिला प्रभारी अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ बिलासपुर रायपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम किया और भाजापा विरोधी नारे लगाए। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत को सिर्फ चार गुजराती चला रहे हैं जिसमें दो बेच रहे हैं और दो खरीद रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। वहि पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि सरकार की विफलताओं,उसकी कमियों को उजगार करने वाले तथा शासन केगलत नीतियों का विरोध करने वाले, जनता की आवाज उठाने वाले विपक्षी नेताओं को डराने तथा उनकी आवाजको दबाने द्वेषपूर्ण असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार द्वाराकिया जा रहा है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में लूट मचा रखा है…

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने (ED) और भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किए है। बता दें कि 18 जुलाई को पूर्व सी एम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन तय किया है. पार्टी की महिला नेत्री शिल्पी तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया है ,इसे कांग्रेस ने “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया है। दोपहर 12 से 2 बजे तक चलने वाले इस चक्का जाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रमुख मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर नारेबाजी और चक्का जाम किया जा रहा है और ED के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है ।प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती हैं। जहां स्टॉपर, बैरिकेट्स गया हैं। महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी लगा दी गई है। प्रदर्शन स्थल पर एडिशनल एसपी और सीएसपी रैंक जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे…

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed