
बिलासपुर,,,,, बिलासपुर शहर से एक ऐसी वारदात सामने आई है! इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया! तालापारा इलाके में रहने वाले मौलाना कारी बशीर पर अपनी गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या का आरोप लगा है! मृतका के परिजनों ने बताया कि उसे गर्म आयरन से जलाया गया, फिर जबरन हार्पिक पिलाया गया, और मौत के बाद शव को चोरी-छिपे फर्जी दस्तावेजों के सहारे मुरादाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया! वह भी बिना पोस्टमार्टम और पुलिस सूचना के!!!

घरेलू विवाद बना मौत की वजह
दर्दनाक घटना 11 जुलाई की रात उस समय घटी जब मौलाना बशीर का अपनी पत्नी से किसी महिला को लेकर विवाद हुआ! मोहल्लेवालों के अनुसार, बशीर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई की! गर्म कपड़ा प्रेस करने वाले आयरन से जलाया! अगले ही दिन 12 जुलाई को जबरन हार्पिक पिला दिया!!!
10 साल की बच्ची बनी गवाह
घटना की सबसे दर्दनाक बात यह है! कि सब कुछ महिला की 10 वर्षीय मासूम बेटी के सामने हुआ! उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी! इसके बाद बशीर ने मजबूरी में महिला को यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया! लेकिन रात करीब 10:45 बजे महिला की मौत हो गई!
फर्जी कागज़ात बनाकर शव ले गया मुरादाबाद
हत्या को दबाने की नीयत से, आरोपी मौलाना ने अस्पताल से फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र (लामा) तैयार करवाया! 13 जुलाई को बिना किसी पुलिस सूचना के शव को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार किया! इस दौरान शव का ना तो पोस्टमार्टम हुआ, ना एफआईआर, और ना ही कोई मेडिकल रिपोर्ट!!!
मृतका के परिजन बोले – ‘हत्या’ है, न्याय चाहिए
मंगलवार को मृतका के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में एसएसपी कार्यालय पहुंचे! मृतका की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, कि हमारी बेटी को मारा गया है! उसकी बच्ची ने सब कुछ देखा है! आरोपी खुलेआम घूम रहा है! हमें न्याय चाहिए!!!
एसएसपी का सख्त रुख: जांच के आदेश
एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीर मानते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी को निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं! उन्होंने कहा कि बच्ची के बयान और सभी तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी!
अब तक की स्थिति
बहरहाल मौलाना आरोपी फरार है! पोस्टमार्टम नहीं हुआ, शव पहले ही जला दिया गया! आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है! परिजन और मोहल्लेवासी न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
