Breaking
28 Jan 2026, Wed

बिलासपुर में रिवर व्यू रोड पर स्टंटबाज़ युवकों की करतूत का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

बिलासपुर,,,, शहर के न्यू रिवर व्यू रोड पर तेज रफ्तार में स्टंटबाज़ी करना चार युवकों को भारी पड़ गया! दिनांक 23 जुलाई 2025 की रात चार युवक कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार होकर तेज गति में गाड़ी दौड़ाते हुए न केवल ट्रैफिक नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे थे! बल्कि सनरूफ खोलकर स्टंट, वीडियो शूट और सेल्फी लेते हुए अपनी और राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे थे!

इस खतरनाक स्टंटबाज़ी की सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया!

आरोपीगणों की पहचान:

  1. लव उर्फ लक्की कुम्भकार – निवासी कपिल नगर, सरकंडा
  2. अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार – निवासी एनटीपीसी क्वार्टर, सीपत (वर्तमान पता – विनोबा नगर)
  3. रमाशंकर कौशिक – निवासी पुराना सरकंडा
  4. प्रियांशु कश्यप – निवासी माता चौरा, सरकंडा

क्या कर रहे थे आरोपी?

चारों युवक रात के समय सार्वजनिक सड़क पर सनरूफ खोलकर बाहर निकलते हुए, मोबाइल से वीडियो और सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान कार तेज गति में चल रही थी और अन्य राहगीरों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक बन गई थी।

पुलिस की कार्रवाई:

सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल हरकत में आते हुए वाहन और आरोपियों की पहचान की तथा उन्हें हिरासत में लिया। सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

धाराएं:

  • तेज गति से वाहन चलाना
  • सार्वजनिक मार्ग पर जानबूझकर खतरनाक स्टंट करना
  • ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
  • आम जनता की जान को खतरे में डालना

पुलिस ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर में सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट या रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आम नागरिकों से अपील:

बिलासपुर पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि कोई इस तरह की लापरवाही या स्टंट करते हुए दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। यह कदम न केवल उनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि दूसरों की जान की हिफाजत के लिए भी ज़रूरी है।


एक ओर जहां युवा सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के चक्कर में इस तरह के खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर शहर में सख्ती का संदेश दिया है। अब देखना होगा कि ऐसे मामलों में आगे और कितनी सख्ती बरती जाती है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed