
बिलासपुर,,, ऑपरेशन प्रहार के तहत बिल्हा पुलिस को बड़ी सफलता, एफसीआई गोदाम में ताश के फड़ पर छापा, 4 जुआरी गिरफ्तार, 4020 रुपये नकद, ताश-पट्टी, मोबाइल जब्त, एक माह में 19 पर कार्रवाई!
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि जुआ/सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए, आदेश के परिपालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय चकरभाठा श्री डी.आर. टण्डन के मार्गदर्शन में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना क्षेत्र मे जुआ/सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु थाना स्तर पर मुखबीर तैनात किया गया था इसी क्रम मे थाना बिल्हा को दिनांक 24.07.2025 को मुखबीर से सूचना पर ग्राम निपनिया एफसीआई गोदाम मे फड़ लगाकर कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौके जाकर रेड कार्यवाही कर 04 व्यक्तियों को जुआ खेलते पाये जाने पर पकड़कर थाना लाकर आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश, बोरी फट्टी व नगदी रकम 4020- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही कर पृथक से प्रबंधक कार्रवाई की गई। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश साहू, उनि जी.एल. चन्द्राकर, उनि शत्रुहन प्रसाद लहरे, प्र.आर. 840, आरक्षक 1390, 1210, 1431 की अहम भूमिका रही।
आरोपीगण –
1. संत कुमार बारमते पिता हीरादास बारमते उम्र 38 वर्ष निवासी परसिया थाना पथरिया जिला मुंगेली।
2. शिवा पटेल पिता माकलिकराम पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी निपनिया थाना बिल्हा जिला बिलासपुर।
3. दिलीप गोस्वामी पिता एल. पी. गोस्वामी उम्र 55 वर्ष निवासी जवाहर नगर दुर्ग हा.मु. थाना बिल्हा जिला बिलासपुर।
4. होरिल महिलांगे पिता गैदूराम महिलांगे उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
