Breaking
22 Jan 2026, Thu

बिलासपुर में नीला ई-रिक्शा बना बुजुर्गों का दुश्मन चेन और 17 हजार कैश पर झपटमारी, बातचीत का बहाना बनाकर देता है धोखा पुलिस अलर्ट, रिक्शा नंबर से तलाश शुरू…


बिलासपुर,,, शहर में एक नीले रंग का ई-रिक्शा चालक बुजुर्ग नागरिकों के लिए खतरा बन चुका है! आरोपी चालक, जो कि ई-रिक्शा क्रमांक CG 10 BG 5970 चला रहा है! ने दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बातचीत में उलझाकर पहले तो सोने की चेन और फिर नगद 17 हजार रुपये की झपटमारी कर ली!दोनों वारदातों की शिकायत सरकंडा थाना में दर्ज की गई है! जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304-BNS के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है!


1…  पहला  वारदात: बुजुर्ग शिक्षक से सोने की चेन की चोरी

पहली घटना 14 जुलाई 2025 की रात करीब 8 बजे की है!शिकायतकर्ता अमृत लाल गुप्ता, जो राजकिशोर नगर हरिमाडल स्कूल चौक निवासी हैं! और रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य रह चुके हैं! रोज की तरह पूजा-अर्चना के बाद घर लौट रहे थे! हरिमाडल स्कूल चौक के पास उन्हें एक नीले रंग का ई-रिक्शा दिखाई दिया! उसका चालक उतरकर बातचीत करने लगा और धीरे-धीरे शारीरिक संपर्क बनाकर पूछने लगा, “आपको शुगर है? बीपी है?” इसी दौरान, उसने मौका पाकर उनके गले से लगभग एक तोला वजनी सोने की चेन, जिसकी कीमत लगभग ₹80,000, झपटकर भाग लिया!

गुप्ता जी को उस वक्त चोरी का आभास नहीं हुआ, लेकिन कुछ दिनों बाद जब चेन नहीं मिली, तब उन्हें शक हुआ! फिर, 26 अगस्त को वे जब तीजा की खरीदारी के लिए सदर बाजार गए, तो उन्हें वही ई-रिक्शा फिर से दिखाई दिया! उन्होंने उसे पहचान लिया, लेकिन आरोपी नजरें चुराकर मौके से फरार हो गया! गुप्ता जी ने थाने पहुंचकर विस्तृत शिकायत दर्ज कराई!


2…  दूसरी वारदात: 17 हजार की नगदी पर झपटमारी

दूसरी घटना 25 अगस्त 2025 को शाम के समय हुई! शिकायतकर्ता रामाधार साहू, निवासी वीवीआईपी सिटी, राजकिशोर नगर, जो कि एक सेवानिवृत्त एडियो पदाधिकारी हैं! मेडिकल से दवाई लेने निकले थे! जैसे ही वे स्वर्ण कॉम्प्लेक्स, लोयला स्कूल रोड के पास पहुंचे, वही नीला ई-रिक्शा उनके पास आकर रुका!

रिक्शा चालक ने मेडिकल छूट का झांसा देते हुए दवाई की पर्ची मांगी! साहू जी ने जैसे ही जेब से पर्ची निकाली, उसके साथ ही उनकी जेब में रखे ₹17,000 नकद भी बाहर आ गए! चालक ने पर्ची देखने के बहाने हाथ में ली और उसी समय नोटों की गड्डी झपटकर ई-रिक्शा लेकर भाग गया! साहू जी ने शोर मचाया लेकिन उम्रदराज होने के कारण आरोपी का पीछा नहीं कर सके! उन्होंने तुरंत अपने बेटे को सूचित किया और अगले दिन 27 अगस्त को सरकंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई!

समान तरीका, एक ही ई-रिक्शा चालक

दोनों पीड़ितों ने एक ही रिक्शा नंबर CG 10 BG 5970 बताया है! और दोनों मामलों में आरोपी का तरीका बिल्कुल एक जैसा रहा बातचीत में उलझाना, शारीरिक स्पर्श या लालच देना और फिर मौका मिलते ही कीमती सामान या नगदी लेकर फरार हो जाना!

पुलिस जांच और कार्रवाई

सरकंडा पुलिस ने दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है; और आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश तेज़ कर दी है!पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है! और वाहन के पंजीकरण के आधार पर मालिक की पहचान कर रही है!

स्थानीय नागरिकों और खासकर बुजुर्गों से अपील की गई है! कि वे अनजान ई-रिक्शा चालकों से सतर्क रहें और ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed