
बिलासपुर,,, बिलासपुर के सरकंडा साइंस कॉलेज मैदान में रावण दहन को लेकर रस्साकसी देखने को मिल रही है! प्रशासन द्वारा दूसरे व्यक्ति को परमिशन देने के बाद अब अरपांचल लोक मंच संगठन इसके विरोध में उतर गया है! वहीं समिति के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने इसे द्वेषपूर्ण बताया है! वहीं सिद्धांशु ने प्रशासन को चैलेंज भी कर दिया है! कि यदि प्रशासन द्वारा परमिशन नहीं दी जाती है! तब भी रावण दहन वहीं किया जाएगा! भले ही इसके लिए जेल ही जाना क्यों न पड़े!
बिलासपुर में अरपा पार अरपांचल लोक मंच समिति के द्वारा विगत कई वर्षों से रावण दहन समेत अन्य संस्कृतिक आयोजन कराया जाता रहा है! इस वर्ष भी रावण दहन के लिए अरपांचल लोक मंच द्वारा रावण दहन के आयोजन के लिए प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को आवेदन दिया गया! लेकिन कार्यक्रम के लिए दूसरे व्यक्ति आबंटित कर दिया गया जिसके बाद अब प्रशासन और समिति के बीच असमंजस्य की स्थिति पैदा हो गई है!
अरपांचल लोक मंच समिति के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मिलकर आज पत्रकारवार्ता आयोजित किया जिसमें उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए दबाव में काम करने की बात कहीं.. सिद्धांशु मिश्रा ने बताया कि, अरपांचल लोक मंच द्वारा हर वर्ष सरकंडा के साइंस कॉलेज मैदान पर रावण दहन का आयोजन किया जाता है.. लेकिन इस वर्ष प्रशासन द्वारा 2 सितंबर को पत्र के माध्यम से बताया गया कि, मैदान में कार्यक्रम के लिए सिद्धार्थ भारती को परमिशन दे दिया गया है, जबकि आज तक मैदान में अरपांचल लोक मंच द्वारा आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन अब अचानक राजेंद्र नगर में रहने वाले व्यक्ति सिद्धार्थ भारती को परमिशन दे दिया गया है, सिद्धांधु मिश्रा ने बताया कि, इस मामले में प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने परमिशन देने के लिए दबाव होने की बात कही.. साथ ही सिद्धांशु ने कहा कि, हम इस मुद्दे को लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के पास जायेंगे हालांकि उनसे संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है..
अरपांचल लोक मंच समिति के अध्यक्ष सिद्धांशु मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, जिस दिन उनके द्वारा आवेदन किया गया तो सिद्धार्थ भारती के द्वारा भी कैसे आवेदन दिया गया और कॉलेज प्रबंधन जब एक आवेदन को ले चुका था, फिर दूसरे व्यक्ति का आवेदन क्यों लिया गया.. उन्होंने कहा कि, दबाव का खेल कौन खेल रहा है उसके नाम का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.. और जरूरत पड़ी न्यायालय की शरण में जाने की तो वो भी रास्ता अपनाया जाएगा.. भले ही जेल जाना जड़े तो जायेंगे लेकिन रावण दहन का आयोजन वहीं किया जाएगा..
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.26हाईटेक हुई पुलिसिंग की कमान, आईजी राम गोपाल गर्ग का सख्त संदेश, थानों में क्यूआर कोड से जनता देगी फीडबैक, ‘साइबर प्रहरी’ अभियान की शुरुआत, संगठित अपराध और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी कड़ी कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.26छुट्टी की घंटी बजते ही लाठी चली, सकरी आत्मानंद स्कूल गेट पर बाहरी युवकों का हमला, स्कूल बना रणक्षेत्र, 11वीं के दो छात्र घायल, साजिशन बुलाए गए हमलावर, इलाके में दहशत और अभिभावकों में भारी नाराजगी…
Uncategorized2026.01.26टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से बच्चा चोरी तक? कोल घोटाले में घिरे डॉ. पहलाजानी पर सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, बच्चों की अदला-बदली केस में एफआईआर के आदेश, अब SC की निगरानी में होगी हाई-प्रोफाइल जांच…
Uncategorized2026.01.26कानन पेंडारी जू में सींगों की जंग, नर नीलगायों की खूनी भिड़ंत से हड़कंप, एक नीलगाय गंभीर घायल, इलाज जारी, जू प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर उठे बड़े सवाल, सीसीटीवी कमी से निगरानी व्यवस्था पर भी गहराई चिंता…
