
बिलासपुर,,,, बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में बाइक की डिक्की से ₹2.5 लाख की चोरी करने वाला आरोपी सुंदरलाल धीवर को पुलिस ने चांपा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से ₹1.90 लाख बरामद हुए। उसने चोरी की रकम का कुछ हिस्सा जुए और खाने-पीने में खर्च करना स्वीकार किया।
महावीर साहू निवासी सुकरी कला थाना उरगा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.08.25 को किराना सामान लेने टीवीएस मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 11 एव 2136 से व्यापार विहार बिलासपुर आ रहा था सुंदर लाल धीवर जो व्यापार विहार में लेबर का काम करता है उसको मोबाइल फोन से कॉल कर बताया कि बिलासपुर जा रहा हूं लगभग ढाई लाख का किराना का सामान व्यापार विहार से लेना है इसको वाहन में लोड कर देना और तोरवा गुरु नानक चौक में मिलने कहा था दोपहर करीबन 2:00 बजे प्रार्थी तोरवा बिलासपुर पहुंचा तब सुंदरलाल धीवर गुरु नानक चौक तोरवा में मिला प्रार्थी पूर्व में सुंदरलाल धीवर से उधारी 1000 रुपए लिया था जिसे अपने टीवीएस मोटरसाइकिल की डिक्की से रखे रुपए में से ₹1000 निकालकर सुंदरलाल धीवर को दिया था उस समय सुंदरलाल देखा फिर टीवीएस से व्यापार विहार चलने के लिए बैठने कहां काफी भीड़ भाड़ था कुछ समय में पीछे देखा तो सुंदरलाल चलते जगमल चौक की ओर जा रहा था मैं आवाज दिया तो रुका नहीं अपनी डिक्की को चेक तो देखा कि पन्नी में लपेट कर रखा 250000 रुपए को सुंदर लाल धीवर चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया जिसकी सूचना तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनेश सिंह(भापुसे) को दी गई जिनके द्वारा तत्काल आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर श्री राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्री गगन कुमार (भापुसे ) के मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी व चोरी गए रकम की पता तलाश की जा रही थी जो इसी क्रम में तोरवा पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुंदर लाल धीवर की पता तलाश उसके निवास ग्राम कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा पहुंची और घेराबंदी करा आरोपी सुंदरलाल धीवर को पकड़ा गया आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया और बताया कि महावीर साहू के मोटरसाइकिल की डिक्की से 250000 रुपए को चोरी किया था जिसका 90500 को घर में रखा था पवन बरेठ सिवनी को उधारी एक लाख रूपए देना बताया ₹40000 जुआ में हार जाना एवं 19500 रुपए खाने पीने में खर्च कर देना बताया आरोपी के कब्जे से 19500 रुपए जप्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.26हाईटेक हुई पुलिसिंग की कमान, आईजी राम गोपाल गर्ग का सख्त संदेश, थानों में क्यूआर कोड से जनता देगी फीडबैक, ‘साइबर प्रहरी’ अभियान की शुरुआत, संगठित अपराध और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी कड़ी कार्रवाई…
Uncategorized2026.01.26छुट्टी की घंटी बजते ही लाठी चली, सकरी आत्मानंद स्कूल गेट पर बाहरी युवकों का हमला, स्कूल बना रणक्षेत्र, 11वीं के दो छात्र घायल, साजिशन बुलाए गए हमलावर, इलाके में दहशत और अभिभावकों में भारी नाराजगी…
Uncategorized2026.01.26टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर से बच्चा चोरी तक? कोल घोटाले में घिरे डॉ. पहलाजानी पर सुप्रीम कोर्ट का शिकंजा, बच्चों की अदला-बदली केस में एफआईआर के आदेश, अब SC की निगरानी में होगी हाई-प्रोफाइल जांच…
Uncategorized2026.01.26कानन पेंडारी जू में सींगों की जंग, नर नीलगायों की खूनी भिड़ंत से हड़कंप, एक नीलगाय गंभीर घायल, इलाज जारी, जू प्रबंधन की लापरवाही और सुरक्षा इंतजामों पर उठे बड़े सवाल, सीसीटीवी कमी से निगरानी व्यवस्था पर भी गहराई चिंता…
