Breaking
23 Jan 2026, Fri

पूर्व गृहमंत्री की गरज से हिली सरकार: कोरबा कलेक्टर को हटाने 3 दिन का अल्टीमेटम, वरना धरना – अफसरशाही और अंतर्कलह की खोली परतें..


00 लगाए भ्र्ष्टाचार, घोटाले और कार्यकर्ताओं को नाहक परेशान करने आरोप
00 मुख्यमंत्री निवास के एक सचिव पर संरक्षण देने लगाए लगाए गम्भीर आरोप



बिलासपुर कोरबा,,, वरिष्ठ कद्दावर आदिवासी नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने अपने ही भाजपा सरकार व प्रशासन के विरुद्ध धरने का ऐलान कर छत्तीसगढ़ के सियासत में फिर हलचल मचा दी है! उन्होंने कोरबा कलेक्टर को हिटलर प्रशासक बता गम्भीर आरोप लगाते हुए 3 दिवस के भीतर अन्यत्र नहीं हटाने पर शासन प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठने खुली चुनौती दे खलबली मचा दी!
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कंवर की भाजपा को 5 साल बाद पुनः सत्ता में लाने अहम भूमिका रही है! उन्होंने पी.एस.सी. घोटाला, कोयला घोटाला, डी.एम.एफ घोटाला, शराब घोटाला, सी.जी.एम.एस.सी. दवाई खरीदी घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला, जल जीवन मिशन घोटाला सहित अनेको घोटाले को लेकर आवाज बुलंद करते हुए इसकी शिकायत केंद्र सरकार से जिन्हें संज्ञान में लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्यवाही की, जिसका जनमानस में अच्छा सन्देश गया
उनकी इसी भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के कारण छत्तीसगढ़ में 5 साल के बनवास के बाद फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन पाई
लेकिन उनकी इस नाराजगी ने प्रदेश में चल रहे अफसरशाही नेताओ के अफसर प्रेम और भाजपा की अंतर्कलह को उजागर कर दिया! उन्होंने कलेक्टर अजित बसंत पर भ्रष्टाचार और व्यक्ति विशेष को टारगेट कर दुर्भावनापूर्वक लोक तंत्र में जनता की आवाज को दबाने के प्रयास का आरोप लगाया, इतना ही नही उन्होंने कलेक्टर को मुख्यमंत्री निवास के एक सचिव का संरक्षण मिलने की बात भी कही जो बेहद ही संगीन है! उनका कहना है! कि उनके शिकायत करने के बाद से उनसे जुड़े उनके कार्यकर्ताओ व व्यक्ति विशेष को टारगेट किया जा रहा!
लोगो से शिकायत लिखवाकर नोटिस भेजने खेल चल रहा उनके एक कार्यकर्त्ता के राईस मिल को सील करा दिया, कनकी में एक कार्यकर्त्ता की निजी भूमि के बाउंड्रीवाल को तोडवाकर उनका पेट्रोल पम्प को सील करवाने, बरसात के दिनों में व्यक्तिगत टारगेट कर सिचाई कालोनी रामपुर में एक पत्रकार का घर तोडवा उनके घरेलु सामान को जप्त करने, उन्होंने कलेक्टर अजित बसंत के कार्यकाल में 40000 स्व सहयता समूह की महिलाओ के अरबो रूपये का ठगी,
मालगांव व रलिया में करोडो रूपये का फर्जी मुआवजा बनवाने वास्तविक भू विस्थापितों के भवनों को बिना मुवाबजा बाउंसर और पुलिस का जोर लगा तोडवाने, उनकी धर्म पत्नी की गाडी को टोल प्लाजा मदनपुर में रोकने पर टोल कर्मचारियों को जेल भेजवाने,अधीनस्थ न्यायालयों में दबाव देकर अपने अनुरूप गलत आदेश जारी कराना कोरबा में रेत चोरी , राखाड परिवहन डी.एम.एफ के करोडो रूपये मुवाबजा वितरण के नाम पर विधि विरुद्ध खर्च करने,
दिया गया, साठ गाठ कर बालको को निजी लाभ दिलाने खनिज न्यास का करीब 29 करोड़ स्वीकृत करने जैसे सैकड़ो बड़े मामले की शिकायत के बाद भी छत्तीसगढ़ व केंद्र सरकार द्वारा संज्ञान न लेने पर उन्होंने हिटलर प्रशासक को छत्तीसगढ़ सरकार का संरक्षण बताते हुए ऐसे कलेक्टर को 3 दिन के अंदर कोरबा से न हटाने पर शासन प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठने चेतावनी दी है,
पूर्व गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री सहित, भाजपा प्रदेश संगठन, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस मुख्यालय को आज नोटिस भेज अवगत कराने की बात कही है!

कोरबा कलेक्टर ने 1 पुल 1 सड़क का कम्पनशेसन दिया, खनिज न्यास मद से अपनी पत्नी को डॉक्टर नियुक्त किया वेतन ले रही जबकि 1 भी व्यक्ति का इलाज नही किया, उनके खिलाफ और भी कई गम्भीर आरोप है, सीएम और मंत्रालयों को शिकायत भेजा किसी ने संज्ञान नही लिया, इसलिए अब शासन- प्रशासन को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है, इसके बाद भी यदि कलेक्टर को यहाँ से नही हटाया गया तो वे 3 दिन बाद धरने पर बैठेंगे!
ननकीराम कंवर
पूर्व गृहमंत्री छत्तीसगढ़

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed