Breaking
24 Jan 2026, Sat

स्मार्ट मीटर बना सिरदर्द! दुगने-तिगुने बिजली बिल से उपभोक्ता बेहाल, दीपावली पर लूट का तमाशा, कलेक्टर से लगाई गुहार, सरकार की छवि पर लग रहा करंट…

बिलासपुर,,, कलेक्ट्रेट के जनदर्शन में स्मार्ट मीटर के अनाप शनाप बिजलीं बिल का मामला लगातार छाता जा रहा है! मस्तूरी मल्हार के एकल बत्ती कनेक्शनधारियों ने ऐंन दीपोत्सव के दौरान दुगना-तिगुना बिल भेजने को लूट का साधन बताते हुए कलेक्टर से मीटर की सही जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है…!




स्मार्ट मीटर की गन्दगी भाजपा सरकार के लिए संकट का सबब बनकर रह गया है! कांग्रेस शासन काल मे बिजलीं बिल हाफ योजना को 100 यूनिट तक लागू करने का दावा करने के बाद ऐंन दीवाली के वक्त भारी भरकम बिजलीं बिल आने से जनाक्रोश भड़कने लगा है! आकंठ घोटाले में डूबी विधुत वितरण कम्पनी आम उपभोक्ताओं से बिजलीं बिल के नाम पर खुली लूट कर रही है,,.!



मस्तूरी मल्हार के ग्रामीणों ने फिर कम्पनी के अनाप शनाप बिलिंग को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जनदर्शन में कलेक्टर संजय अग्रवाल के समक्ष शिकायत की कि वे निर्धन एकल बत्ती घरेलु कनेक्शनधारी परिवार का पालन पोषण करे बच्चे पढ़ाये की अनाप-शनाप भारी भरकम बिजलीं बिल का भुगतान करे जब से उनके घरों मे स्मार्ट मीटर लगाया गया है!

बाइट,,, लता साहू

तब से भारी भरकम अनाप शनाप बिजली भेजा जा रहा ग्रामीणों ने इसे खुली लूट बता कलेक्टर से गुहार लगा इसकी जांच कराने की मांग की है! चर्चा है! कि विद्युत वितरण कम्पनी के अफसर इस तरह के हथकंडे अपनाकर जनता से घोटालों की भरपाई कर लगातार सरकार की छबि को खराब करने ये हिमाकत कर रहे है!
नतीजतन कही भाजपा के लोग विरोध स्वरूप स्मार्ट मीटर की पूजा कर रहे तो वही आये दिन विद्युत कार्यालय और कलेक्ट्रेट घेर रहे! सरकार की जमकर फजीहत हो रही…!

बाइट,,,  दूरपति बाई

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed