
बिलासपुर,,, सिविल लाइन पुलिस ने 16 अक्टूबर 2025 को जिले के कुदुदंड डबरीपारा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया! इसके अलावा पुलिस ने शांति भंग करने वाले तीन अन्य आरोपियों और लंबे समय से फरार हत्या आरोपी को भी गिरफ्तार किया! यह कार्रवाई इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर सख्ती दिखाने के लिए की गई!
पहला – आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी
थाना सिविल लाइन पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया! इनके पास से 2 लोहे के कट्टे और 1 लोहे का चापड़ बरामद हुआ! गिरफ्तार आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है! पुलिस ने बताया कि ये आरोपी इलाके में असामाजिक गतिविधियों और अपराध को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे!
गिरफ्तार आरोपी:
1… प्रिंस उर्फ बब्बु मराठा, पिता प्रभात राव, उम्र 42, निवासी कंपनी गार्डन के सामने, डबरीपारा
2… दुर्गेश यादव, पिता छवि लाल, उम्र 30, निवासी कुदुदंड
3… जफर खान, पिता रज्जक खान, उम्र 23, निवासी कुदुदंड
दूसरा – शांति भंग करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई
सिविल लाइन पुलिस ने इलाके में शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन अन्य युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की! पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ धारा 107 और 116(3) के तहत कार्रवाई की गई है! ताकि भविष्य में क्षेत्र में शांति भंग न हो!
आरोपी:
1… राजा सिंह ठाकुर उर्फ राजा बिहारी, पिता स्व. सुनील सिंह, उम्र 23, मिनीबस्ती जरहाभाठा
2… सौरभ श्रीवास्तव, पिता नंदकिशोर, उम्र 27, गोडपारा गोलबाजार
3… सोयम साहु, पिता राजेन्द्र, उम्र 23, तेलीपारा
तीसरा – हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी
थाना सिविल लाइन ने हत्या के प्रकरण (अपराध क्रमांक 805/2025) में लंबे समय से फरार आरोपी छोटू उर्फ कुंवर सिंह बारमते, पिता साधुराम बारमते, उम्र 35, मिनीबस्ती जरहाभाठा को गिरफ्तार किया। आरोपी 13 जुलाई 2025 से फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए नियमित गश्त और विशेष अभियान जारी रहेंगे। जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
आरोपी :
1- छोटू उर्फ कुंवर सिंह बारमते, पिता साधुराम बारमते, उम्र 35, मिनीबस्ती जरहाभाठा
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.24रायगढ़ में वर्दी पर दाग: वसूली के आरोप में प्रधान आरक्षक निलंबित, पुलिस महकमे में हड़कंप…
Uncategorized2026.01.24कलेक्टर–डीईओ–आईएएस जांच कमेटी सब बेअसर, शिक्षा विभाग का ‘सुपरपावर’ बाबू आखिर सस्पेंड, महीनों ड्यूटी से गायब, ट्रांसफर आदेश को ठेंगा, सवाल कायम—इतनी ताकत आखिर देता कौन, जादू चलेगा या नोट?…
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
