
00 योग क्लास से शुरू हुई कहानी बनी विभाग की सबसे बड़ी सनसनी…
00 छत्तीसगढ़ के अफसरों का ढीला लंगोट बना सरकार के बदनामी का जंजाल…
बिलासपुर_रायपुर,,, छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे के वरिष्ठ आईपीएस अफसर रतन लाल डांगी पर एक एसआई की पत्नी द्वारा यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों ने अनुशासित पुलिस विभाग की बड़ी फजीहत खड़ी कर दी है! मामला बिलासपुर से जुड़े होने की बात भी सामने आ रही!
दरअसल बिलासपुर में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर की पत्नी ने डीजीपी को की गई शिकायत में बताया कि 8 साल पहले 2017 में उनकी और आईपीएस डांगी की पहली मुलाकात कोरबा में हुई थी! आरोप है! कि इसके बाद से आईपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया के जरिये उनसे संपर्क बढ़ाया और योग सिखाने के बहाने नजदीकियां बढाते हुए उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बना शारीरिक और मानसिक शोषण करते रहे,,, आईपीएस अफसर ने उसे सात वर्षों तक संबंध बनाए रखने मजबूर किया! जब वह उनसे दूर होने की कोशिश करती तो उसे और उसके पति को तबादले की धमकी जाती, महिला का कहना है! कि डांगी अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में उसे सरकारी बंगले पर बुलाते थे! और न आने पर दबाव बनाते थे।!
महिला का आरोप है! कि अधिकारी ने उसके पति की नौकरी और पदस्थापना को हथियार बनाकर उसे अपनी शर्तों पर जीने को विवश कर दिया…!
सिपाही से एसआई तक का सफर
जिस एसआई की पत्नी ने आईजी रतनलाल डांगी पर ये गम्भीर आरोप लगाए वो उस समय कोरबा में सिपाही थे! उनके कार्यकाल के दौरान ही महिला के पति ने सिपाही से एसआई के पद पर छलांग लगाई, एसआई परीक्षा के जरिये पति के एसआई बनने के बाद दोनो बिलासपुर आ गए और वर्तमान में शहर के ही एक थाने में पदस्थ है!ऐसा बताया जा रहा, महकमे में इस बात को लेकर भी चर्चा है! कि चर्चित आईपीएस के बिलासपुर पदस्थापन के दौरान ही एसआई और उनकी पत्नी बड़े बंगले और चमचमाती कार के मालिक- मालकिन बने!
महिला ने किया डिजिटल साक्ष्य का दावा लोग लगा रहे कयास
बताया जा रहा कि गत 15 अक्टूबर को महिला ने पुलिस मुख्यालय में DGP अरुणदेव गौतम के समक्ष पूरे मामले की लिखित शिकायत सौंपी इसके बाद से इस मामले को लेकर बवाल मचा है!
महिला का आरोप है! कि श्री डांगी रोज सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक वीडियो कॉल के जरिये नजर रखने दबाव डालते थे! जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे उसके पति का नक्सल क्षेत्र में ट्रांसफर करने धमकी दी गई! महिला ने ये भी दावा किया कि उसके पास कई डिजिटल और वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं! जो उसकी बात को साबित करने काफी है!
इधर इस खबर के बाद लोग मीडिया कर्मियों को कॉल कर पूछ रहे कि वो महिला और उसका एसआई पति है कौन…?
डांगी ने लगाया ब्लैकमेलिंग कर फसाने का आरोप
बताया जा रहा कि मामले में आईपीएस रतनलाल डांगी का पक्ष भी सामने आया है! उन्होंने भी सभी आरोपों को नकारते हुए DGP को एक विस्तृत शिकायत सौंपी है! डांगी का कहना है! कि महिला उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है! और झूठे आरोपों के जरिए उनकी छवि धूमिल कर रही है! उन्होंने इसको लेकर कई घटनाक्रमों का जिक्र भी किया…
00 कि महिला एक बार जहर की शीशी लेकर उनके दफ्तर पहुंची और पत्नी से कोई संबंध न रखने दबाव बनाया…
00 अपनी पत्नी से बात न करने, फोटो न खिंचवाने, जन्मदिन और सालगिरह न मनाने…
00 हर रात 8 घंटे तक लाइव लोकेशन चालू रखने…
00 स्नान, व्यायाम और वाशरूम तक वीडियो कॉल चालू रखने…
00 एक बार विरोध करने पर ब्लेड से खुद का हाथ काटने…
00 उनकी पत्नी और बेटों से संबंध तोड़वाने की कोशिश करने और करवा चौथ के दिन पूजा में शामिल न होने की धमकी देने समेत कई आरोप लगाए…!
डीजीपी ने दिए जांच के निर्देश
DGP ने मामले की जांच आईजी रैंक के अधिकारी को सौंप दी, जांच टीम में महिला अफसरों को भी शामिल किये जाने की भी खबर है!
2003 बैच के आईपीएस अफसर है डांगी-
रतनलाल डांगी 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं! वे बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर में एसपी रह चुके हैं! सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज में आईजी पद पर भी कार्य कर चुके हैं! फिलहाल वे चंद्रखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में निदेशक के रूप में पदस्थ हैं!
सुलगते सवाल
00 सिपाही से एसआई बने पुलिस कर्मी की पत्नी से आईजी का क्या लेना देना…
00 महिला क्यो पुलिस महकमे के इतने बड़े अफसर पर खुला आरोप लगा रही…
0प ऐसा क्या राज है! कि एक पुलिस कर्मी की पत्नी आईजी लेबल के अफसर को ब्लैकमेल करने हिम्मत कर रही है…!
इस हाईप्रोफाइल मामले
छ.ग.पु. के अफसरों की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
