
बिलासपुर,,, निगम के अफसरों और जनप्रतिनिधियों को आमजन को मच्छरों के दंश से बचाने से ज्यादा फॉगिंग व्यवस्था को भी नेताओ के करीबियों को ठेके पर देने की चिंता है! इसकी स्क्रिप्ट भी बड़ी चालाकी से लिखी गई! पहले सभी 8 जोन में दो-दो मशीनें भेजा गया… जो रखरखाव के अभाव में जोन ऑफिस में या इसे चलाने वालों के घरों में बीमार पड़े है! इनके नाम पर निगम के आदर्श पेट्रोल पंप से रोजाना डीजल-पेट्रोल उठ रहे… यही वजह है! कि अब कुवैत का शेख बनने बोली लग रही टेंडर- टेंडर के खेल में मच्छरों की बढ़ती तादात के कारण डेंगू , मलेरिया और जनस्वास्थ्य का खतरा मंडरा रहा! न्यूज बास्केट की टीम ने जोन दफ्तरों के फॉगिंग मशीनों की रियलिटी चेक की तो डीजल- पेट्रोल के गफलत और जनस्वास्थ्य का खुला खेल खुलकर सामने आ गया…!
शहर के आमजन घरों में मच्छर रोधी यंत्रों और मच्छर अगरबत्ती के भरोसे दिन काट रहे है! हर घर के बजट में मच्छर रोधी अगरबत्ती, क्वाइल शामिल है! पर चौक चौराहों और गली मोहल्लों में लोग मच्छरों के दंश से लोग खुजला खुजला कर परेशान है! डेंगू मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है! इसको लेकर आवाजें भी उठ रही है! लेकिन मच्छरों से आमजन मानस को बचाने ऐसा लगता है! कि निगम प्रशासन खुद बेबस है!
देखिये जोन कार्यालयों में फॉगिंग मशीनों के हाल…
जोन क्रमांक 5 –
जोन क्रमांक 5 पंडित देवकीनन्दन दीक्षित औषधालय परिसर के जोन कार्यालय का ये हाल है! यहाँ 2 फॉगिंग मशीन दिए गये है! जिसमे से एक कमरे मे कुर्सी के नीचे पता नही कब से मृत पड़ा है!

बताया गया 2-3 दिन से बिगड़ी पड़ी है! वही दूसरी मशीन बगल के पंडित देवकीनन्दन दीक्षित सभा गृह में होना बताया गया वही ज़ोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप नियमित फागिंग कराने दावा कर रहे है!
जोन क्रमांक 8 कोनी में मशीन ही नही…
जोन क्रमांक 8 कोनी में तो मशीन ही नही है! जबकि यहाँ भी दो मशीन है! जोन कमिश्नर विभा सिंह ने बताया कि मशीन कर्मचारी के घर पर है! वो निगम के पेट्रोल पंप से डीजल -पेट्रोल डलवाकर फॉगिंग करता है!
तोरवा जोन क्रमांक 6 का हाल…
जोन क्रमांक 6 तोरवा के इंजीनियर का कहना है! कि दोनों मशीन सेंट्रल जोन से संचालित हो रही है!
जोन 7 भी घर से...
न्यूज बास्केट की टीम ने सरकंडा जोन क्रमांक 7 के फॉगिंग मशीन का भी जायजा लिया तो बताया गया… कि दो कर्मचारी फॉगिंग मशीन चलाते है! वे निगम के पम्प से डीजल- पेट्रोल लेकर फॉगिंग मशीन चलाते है! और मशीन उनके घरों में रखा है!
अब आप ही बताइये क्या निगम की सम्पत्ति निगम की मशीन घर मे रखने की चीज है!
जोन क्रमांक-3, टाऊन हॉल, घर से…
जोन क्रमांक 8 और 7 कि तरह जोन क्रमांक 3 टाऊन हॉल का फॉगिंग मशीन भी जोन से नदारद है! जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला ने बताया कि एक मशीन खराब पड़ी है! दूसरा चालू है! जो उसी कर्मचारी के घर पर है! जो मशीन चलाता है! वह निगम के पेट्रोल पंप से डीजल – पेट्रोल लेकर एक मशीन को चला रहा है! उसे वार्डो का रोस्टर बनाकर दे दिया गया है!
घोड़ा टेंडर का…
नवंबर से जनवरी के बीच मच्छरों का संक्रमण तेज होता है! 9 करोड़ की मासिक सफाई और स्वछता सर्वेक्षण में डंका पीटने के बाद शहर में गंदगी का आलम है! बजबजाती नाले नालियों के कारण सड़ांध और मच्छरों के झुंड मुख्य मार्ग से लेकर गली मोहल्लों पर डेंगू ,मलेरिया के खतरे का संकेत दे रहे… पर निगम प्रशासन है! कि फॉगिंग और लार्वा कंट्रोल के लिए टेंडर- टेंडर का खेला कर रहा… हालात ऐसे है! कि यदि समय रहते मच्छररोधी उचित उपाय नहीं किए गए… तो शहर में जन स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती है!
कहा जा रहा है! डीजल पेट्रोल…
मिली जानकारी के अनुसार सभी 8 जोन को मच्छरों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए 2-2 मशीनें प्रदाय की गई है! तब से लेकर आज तक निगम के पेट्रोल पंप से प्रति मशीन 12 लीटर डीजल और 5 लीटर पेट्रोल के हिसाब से डीजल पेट्रोल का उठाव किया जा रहा ही! सवाल यह उठ रहा है! कि जब फागिंग हो ही नहीं रहा… मशीनें बिगड़ी पड़ी है! तो आखिर डीजल पेट्रोल जा कहा रहा…
सभापति ने मांगा हिसाब…
नगर निगम के सभापति विनोद सोनी ने निगम प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारी से फागिंग मशीनों और डीजल पेट्रोल का हिसाब मांगा है!
मच्छर काटे तो बताइए टेंडर हो रहा…
निगम प्रशासन का ये संदेश है! कि यदि आपको मच्छर काटे तो बताइए कि अभी टेंडर हो रहा है!
मेयर ने कह रहे कराएंगे जांच कहा जा रहा डीजल पेट्रोल…
फागिंग मशीनों की स्थिति और बढ़ते मच्छरों के संक्रमण को लेकर महापौर पूजा विधानी का कहना है! कि फागिंग और लार्वा कंट्रोल के लिए फिर से रिटेंडर किया गया है! यदि मशीनें खराब है! और फागिंग के नाम पर डीजल पेट्रोल लिया जा रहा है! तो ये बेहद गंभीर है! इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी…
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
