Breaking
22 Jan 2026, Thu

2290 क्षमता वाली जेल में 3127 बंदी ठसाठस; 30 प्रहरी हर शिफ्ट में पहरा दे रहे ओवरक्राउडिंग चरम पर, स्टाफ का टोटा भारी, नई जेल का टेंडर वर्षों से ठप… सुरक्षा भगवान भरोसे!

बिलासपुर,,,, 2290 बंदियों की क्षमता वाले बिलासपुर सेंट्रल जेल में इस समय 3127 यानी 837 बंदी अधिक है! लंबे समय से छत्तीसगढ़ के जेलों में ओवरक्राउट की स्थिति बनी हुई है! इसको लेकर तरह – तरह के कानून है! दावे है! और शहर से लगे ग्राम बैमा मे तत्कालीन कांग्रेस शासनकाल से 50 एकड़ भूखंड पर नए जेल का पहाड़ा है! इसके नाम पर विगत 4_5 सालों से टेंडर टेंडर का खेल ही चल रहा है!
सेंट्रल जेल प्रशासन के आंकड़ों की माने तो जेल परिसर के महिला जेल में 176 और पुरुष जेल में 2451 बंदी बंद है! लगभग साढ़े 18 एकड़ में से 12 एकड़ में जेल का अंदरूनी हिस्सा है! जहां 45 बैरकों में 2451 और 4 महिला बैरकों में 176 महिला बंदी निवासरत है!

जेल की सुरक्षा व्यवस्था का ये हाल है…

बिलासपुर सेंट्रल जेल में स्टाफ का भयंकर टोटा है! ज्यादातर पद रिक्त है! 180 स्वीकृत पदों में से 66 पद रिक्त है! जो 114 पद है! उनमें यहां अधीक्षक, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, और ला ऑफिसर और बाबू को छोड़ दे तो लगभग 90 95 सुरक्षा प्रहरी है! जो 3 शिफ्ट में ड्यूटी देते है! इससे जाहिर है! कि 3127 बंदियों की सुरक्षा में हर शिफ्ट में महज 30 32 प्रहरी ही तैनात रहते है! जो जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल है! ऐसे में यदि अंदर कोई अनहोनी हुई तो क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है!

बाइट,,, खोमेश मंडावी जेल अधीक्षक बिलासपुर

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed