Breaking
22 Jan 2026, Thu

मोपका चौकी बनी मयखाना! ड्यूटी में खाकी ने छलकाए जाम, वीडियो बनाते युवक पर बरसा गुस्सा—गाली, धमकी और हड़कंप… वायरल वीडियो ने पुलिस की साख को लगा बड़ा झटका…

बिलासपुर,,,,  जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में आने वाले मोपका पुलिस चौकी से जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है! जहा कानून के रखवाले पुलिस चौकी को मयखाने के रूप में उपयोग करते दिख रहे है! जहां दो खाकी पहने हुए शराब का पैक बनाते दिख रहे है! इसी दौरान एक युवक वहां पहुंच गया! पीछे में आरक्षकों को शराब पीते देख उसने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया! इसे देख आरक्षकों ने न सिर्फ उससे हुज्जत बाजी की… बल्कि उसे मारने की भी धमकी दी!

अब यही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है! मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बुधवार की रात एक वीडियो वायरल हो रहा है! इसमें एक युवक बुधवार की रात मोपका चौकी पहुंचा चौकी पूरी तरह खाली थी! युवक अंदर चला गया! अंदर के एक कमरे में दो आरक्षक बैठकर शराब का पैग बना रहे थे! युवक इसे देखकर वीडियो बनाने लगा! कैमरा देखते ही आरक्षक संतोष राठौर ने अपना आपा खो दिया! आरक्षक ने युवक से हुज्जत बाजी की इसका विरोध करने पर उसने युवक को मारने की धमकी दी! अब यह पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है! अधिकारियों ने वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है!

विडियो बनाता देख जवान ने खोया आपा… गाली गलौज करते हुए पटक पटक कर मारने की युवक को दी धमकी….

गुरुवार रात जब युवक चौकी में पहुंचा तो सामने पूरी तरह खाली था!अंदर में जवान शराब पीते हुए नजर आए! इसे देख युवक ने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया! इसे देख आरक्षक ने मोबाइल छीन लिया! इसके बाद आरक्षक ने युवक को धमकियां देनी शुरू कर दी! जहां पहले तो युवक के साथ गाली गलौज की फिर उसे पटक पटक कर मारने की धमकी दे डाली…

पुलिस चौकी बना शराब का मयखाना,, ड्यूटी के दौरान शराब छलकाने वाले जवानों के खिलाफ कार्यवाही की दरकार..?

मोपका चौकी का जो विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है!उसमे साफ दिख रहा है! कि मोपका चौकी को वहा तैनात पुलिस कर्मियों ने मयखाना बना दिया है! जहां जमकर जाम छलकाए जा रहे है! इस विडियो से बिलासपुर पुलिस की छवि पर गहरा आघात पहुंचा है! जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा मामले में उठाए जाने वाले कदम पर सभी की निगाहे टिकी है!

चौकी बना मयखाना

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed