
बिलासपुर,,,, जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में आने वाले मोपका पुलिस चौकी से जुड़ा एक विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है! जहा कानून के रखवाले पुलिस चौकी को मयखाने के रूप में उपयोग करते दिख रहे है! जहां दो खाकी पहने हुए शराब का पैक बनाते दिख रहे है! इसी दौरान एक युवक वहां पहुंच गया! पीछे में आरक्षकों को शराब पीते देख उसने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया! इसे देख आरक्षकों ने न सिर्फ उससे हुज्जत बाजी की… बल्कि उसे मारने की भी धमकी दी!

अब यही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है! मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर बुधवार की रात एक वीडियो वायरल हो रहा है! इसमें एक युवक बुधवार की रात मोपका चौकी पहुंचा चौकी पूरी तरह खाली थी! युवक अंदर चला गया! अंदर के एक कमरे में दो आरक्षक बैठकर शराब का पैग बना रहे थे! युवक इसे देखकर वीडियो बनाने लगा! कैमरा देखते ही आरक्षक संतोष राठौर ने अपना आपा खो दिया! आरक्षक ने युवक से हुज्जत बाजी की इसका विरोध करने पर उसने युवक को मारने की धमकी दी! अब यह पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हाे रहा है! अधिकारियों ने वीडियो की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है!
विडियो बनाता देख जवान ने खोया आपा… गाली गलौज करते हुए पटक पटक कर मारने की युवक को दी धमकी….
गुरुवार रात जब युवक चौकी में पहुंचा तो सामने पूरी तरह खाली था!अंदर में जवान शराब पीते हुए नजर आए! इसे देख युवक ने अपने मोबाइल पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया! इसे देख आरक्षक ने मोबाइल छीन लिया! इसके बाद आरक्षक ने युवक को धमकियां देनी शुरू कर दी! जहां पहले तो युवक के साथ गाली गलौज की फिर उसे पटक पटक कर मारने की धमकी दे डाली…
पुलिस चौकी बना शराब का मयखाना,, ड्यूटी के दौरान शराब छलकाने वाले जवानों के खिलाफ कार्यवाही की दरकार..?
मोपका चौकी का जो विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है!उसमे साफ दिख रहा है! कि मोपका चौकी को वहा तैनात पुलिस कर्मियों ने मयखाना बना दिया है! जहां जमकर जाम छलकाए जा रहे है! इस विडियो से बिलासपुर पुलिस की छवि पर गहरा आघात पहुंचा है! जिसको लेकर पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा मामले में उठाए जाने वाले कदम पर सभी की निगाहे टिकी है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
