Breaking
22 Jan 2026, Thu

बिलासपुर हॉटस्पॉट बना शराब–DMF घोटाले में: टुटेजा परिवार, निरंजन दास, हरपाल अरोरा सहित कई ठिकानों पर तड़के EOW–ACB की दबिश, दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच, शहर में हड़कंप और अफसरों पर निगाहें तेज़…

बिलासपुर,,,, शराब और DMF घोटाले की जांच ने आज नया मोड़ ले लिया, जब EOW और ACB की संयुक्त टीमों ने बिलासपुर शहर में तड़के से कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी! कार्रवाई का सबसे बड़ा फोकस पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोपित अनिल टुटेजा के रिश्तेदार—अशोक टुटेजा का दयालबंद स्थित आवास रहा… जहाँ टीम सुबह से दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालती रही…

दयालबंद से जगमल चौक तक छापे, शहर मे हलचल...

अशोक टुटेजा के दयालबंद आवास के अलावा जगमल चौक और गोलबाजार क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया गया! टीमों ने घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों से वित्तीय कागज़, रजिस्ट्री दस्तावेज़, मोबाइल डेटा और डिजिटल स्टोरेज की गहन पड़ताल की कई परिसरों की बाहरी सुरक्षा बढ़ा दी गई! और लोगों की आवाजाही सीमित की गई!


छापामार कार्रवाई का दायरा बढ़ा—निरंजन दास, हरपाल अरोरा सहित कई ठिकाने जांच की जद में…



जांच एजेंसी ने की कार्रवाई में सिर्फ टुटेजा परिवार ही नहीं… बल्कि पूर्व IAS अधिकारी निरंजन दास, DMF सप्लायर हरपाल अरोरा, और उनसे जुड़े अन्य कारोबारी ठिकानों पर भी छापेमारी की सरगुजा क्षेत्र में डॉ. तनवीर अहमद और सप्लायर अमित अग्रवाल के यहां भी EOW_ACB  की टीमें दबिश दे चुकी हैं! माना जा रहा है! कि इन सभी ठिकानों से बरामद दस्तावेज घोटाले के नेटवर्क को समझने में बड़ी कड़ी साबित हो सकते हैं!

शराब और DMF घोटाले की संयुक्त जांच, पांच जिलों में समानांतर कार्रवाई….

यह अभियान राज्यभर में चल रहे बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है! जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर शामिल हैं! शराब घोटाले की जांच DSP सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में चल रही है!जबकि DMF मामले की जांच DSP राहुल शर्मा देख रहे हैं! छापे का फोकस वित्तीय प्रवाह, साठगांठ और अवैध लाभ के नेटवर्क की कड़ियों पर है!

डिजिटल रिकॉर्ड और नकदी लेनदेन पर फोकस

टीमें उन रिकॉर्ड्स की जांच पर विशेष ध्यान दे रही हैं! जिनसे अवैध संपत्ति, किकबैक नेटवर्क, या DMF और शराब लॉबी के बीच किसी गहरे कनेक्शन के संकेत मिलते हों! बरामद सामग्री को डिजिटल फोरेंसिक के लिए रायपुर भेजा जा सकता है!

आबकारी अफसरों पर कड़ी नज़र—बाद में  खुलासा…

जांच सूत्रों के अनुसार, आज की कार्रवाई के बाद बिलासपुर से लेकर पूरे प्रदेश के आबकारी अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों पर भी EOW–ACB की “तिरछी नज़र” बनी हुई है! माना जा रहा है! कि यह घोटाला कई स्तरों पर फैला हुआ है! और छापेमारी पूरी होने के बाद जांच एजेंसी महत्वपूर्ण खुलासे कर सकती है! कई अधिकारी आंतरिक निगरानी में हैं! और एजेंसी ने उनकी गतिविधियों का प्रारंभिक विश्लेषण भी शुरू कर दिया है!

दिनभर जारी रह सकती है जांच, ठिकाने रडार पर…

बिलासपुर के दयालबंद, जगमल चौक और गोलबाजार क्षेत्रों में कार्रवाई की रफ्तार देखकर अनुमान है! कि छापेमारी देर रात तक चल सकती है! एजेंसी ने कई परिसरों को आंशिक रूप से सील किया है! और दस्तावेज़ों की गहन छानबीन जारी है!

अनिल टुटेजा के भाई अशोक टुटेजा के घर ACB की रेड

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed