
बिलासपुर,,,, शराब और DMF घोटाले की जांच ने आज नया मोड़ ले लिया, जब EOW और ACB की संयुक्त टीमों ने बिलासपुर शहर में तड़के से कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी! कार्रवाई का सबसे बड़ा फोकस पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोपित अनिल टुटेजा के रिश्तेदार—अशोक टुटेजा का दयालबंद स्थित आवास रहा… जहाँ टीम सुबह से दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड खंगालती रही…
दयालबंद से जगमल चौक तक छापे, शहर मे हलचल...
अशोक टुटेजा के दयालबंद आवास के अलावा जगमल चौक और गोलबाजार क्षेत्र में भी तलाशी अभियान चलाया गया! टीमों ने घरों और कारोबारी प्रतिष्ठानों से वित्तीय कागज़, रजिस्ट्री दस्तावेज़, मोबाइल डेटा और डिजिटल स्टोरेज की गहन पड़ताल की कई परिसरों की बाहरी सुरक्षा बढ़ा दी गई! और लोगों की आवाजाही सीमित की गई!
छापामार कार्रवाई का दायरा बढ़ा—निरंजन दास, हरपाल अरोरा सहित कई ठिकाने जांच की जद में…
जांच एजेंसी ने की कार्रवाई में सिर्फ टुटेजा परिवार ही नहीं… बल्कि पूर्व IAS अधिकारी निरंजन दास, DMF सप्लायर हरपाल अरोरा, और उनसे जुड़े अन्य कारोबारी ठिकानों पर भी छापेमारी की सरगुजा क्षेत्र में डॉ. तनवीर अहमद और सप्लायर अमित अग्रवाल के यहां भी EOW_ACB की टीमें दबिश दे चुकी हैं! माना जा रहा है! कि इन सभी ठिकानों से बरामद दस्तावेज घोटाले के नेटवर्क को समझने में बड़ी कड़ी साबित हो सकते हैं!
शराब और DMF घोटाले की संयुक्त जांच, पांच जिलों में समानांतर कार्रवाई….
यह अभियान राज्यभर में चल रहे बड़े ऑपरेशन का हिस्सा है! जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर शामिल हैं! शराब घोटाले की जांच DSP सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में चल रही है!जबकि DMF मामले की जांच DSP राहुल शर्मा देख रहे हैं! छापे का फोकस वित्तीय प्रवाह, साठगांठ और अवैध लाभ के नेटवर्क की कड़ियों पर है!
डिजिटल रिकॉर्ड और नकदी लेनदेन पर फोकस…
टीमें उन रिकॉर्ड्स की जांच पर विशेष ध्यान दे रही हैं! जिनसे अवैध संपत्ति, किकबैक नेटवर्क, या DMF और शराब लॉबी के बीच किसी गहरे कनेक्शन के संकेत मिलते हों! बरामद सामग्री को डिजिटल फोरेंसिक के लिए रायपुर भेजा जा सकता है!
आबकारी अफसरों पर कड़ी नज़र—बाद में खुलासा…
जांच सूत्रों के अनुसार, आज की कार्रवाई के बाद बिलासपुर से लेकर पूरे प्रदेश के आबकारी अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों पर भी EOW–ACB की “तिरछी नज़र” बनी हुई है! माना जा रहा है! कि यह घोटाला कई स्तरों पर फैला हुआ है! और छापेमारी पूरी होने के बाद जांच एजेंसी महत्वपूर्ण खुलासे कर सकती है! कई अधिकारी आंतरिक निगरानी में हैं! और एजेंसी ने उनकी गतिविधियों का प्रारंभिक विश्लेषण भी शुरू कर दिया है!
दिनभर जारी रह सकती है जांच, ठिकाने रडार पर…
बिलासपुर के दयालबंद, जगमल चौक और गोलबाजार क्षेत्रों में कार्रवाई की रफ्तार देखकर अनुमान है! कि छापेमारी देर रात तक चल सकती है! एजेंसी ने कई परिसरों को आंशिक रूप से सील किया है! और दस्तावेज़ों की गहन छानबीन जारी है!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.22नुक्कड़ नाटक से नारी सुरक्षा का संदेश: बिलासपुर में पॉश एक्ट पर जागरूकता अभियान, चौक-चौराहों पर दिखा कानून का असर, महिला अधिकारों, हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं की जानकारी से गूंजा शहर…
Uncategorized2026.01.22स्पंज आयरन प्लांट बना मौत का कारखाना: भाटापारा की रियल इस्पात फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत, 10 से ज्यादा झुलसे, एक ही परिवार के 3 सदस्य गंभीर, बिलासपुर अस्पताल में जिंदगी-मौत की जंग में…
Uncategorized2026.01.22हाइवा बना आग का गोला: अटल यूनिवर्सिटी कैंपस में 11 KV लाइन से टकराया मौत का करंट, डंपिंग में चालक की लापरवाही से धू-धू कर जला वाहन, कूदकर बची जान, मजदूरों की सांसें थमीं, बड़ा हादसा टला…
Uncategorized2026.01.22खाकी का हीरो: 21 गुमशुदा, 18 नाबालिग सुरक्षित, बलात्कारियों और ठगों पर सख्त वार—आरक्षक धर्मेंद्र साहू की मेहनत को नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार ने अपनी जेब से ₹1000 देकर किया सम्मानित, बढ़ाया पुलिस का हौसला और जनता का भरोसा…
