
00 पूर्व सरपंच की हत्या के बाद अब परिवार को जान का खतरा, आरोपियों के पिता पर धमकी देने का आरोप…….
00 दहशत में मृतक की पत्नी,समाज के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे ग्रामीण, षड्यंत्रकारियों पर कार्रवाई की मांग…..
बिलासपुर,,, जिले के सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम चोर भट्टी खुर्द के पूर्व सरपंच मनबोध यादव की जघन्य हत्या का मामला अब और भी गर्माता जा रहा है! आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी मृतक का परिवार दहशत के साये में जीने को मजबूर है! आरोप है!
कि हत्या के आरोपियों के पिता द्वारा अब मृतक की विधवा पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जा रही है! इस खुलासे के बाद डरी-सहमी पीड़िता ने समाज के बुजुर्गों और ग्रामीणों को आपबीती सुनाई…
जिसके बाद आक्रोशित समाज के सैकड़ों लोग न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे… ग्रामीणों का आरोप है! कि इस पूरे हत्याकांड के पीछे न केवल वे तीन युवक, बल्कि उनके परिजनों का भी हाथ या संरक्षण हो सकता है…!
पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन विवाद के कारण मन बोध यादव को अपनी जान गंवानी पड़ी… उसी विवाद को लेकर अब उनके परिवार को खत्म करने की धमकी दी जा रही है!
आरोपियों के पिता द्वारा दी गई इस खुली धमकी ने पुलिसिया कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं! समाज के प्रतिनिधियों का कहना है! कि आरोपी अजय ध्रुव पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड वाला है! और अब उसके परिवार के सदस्यों द्वारा इस तरह की धमकी देना यह दर्शाता है!
कि उन्हें कानून का कोई भय नहीं है! पीड़िता ने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपी के पिता के खिलाफ भी अपराध दर्ज करने की अपील की है! मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अधिकारी निमितेश सिंह ने पीड़ित पक्ष को आश्वस्त किया है! कि जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा… पुलिस अब इस बिंदु पर भी गौर कर रही है!
कि क्या इस हत्याकांड की साजिश में आरोपियों के परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे! एसपी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों को कड़ी सजा और धमकी देने वाले परिजनों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है…!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
