Breaking
28 Jan 2026, Wed

CSP गगन कुमार के सख्त तेवरों से बाइक चोरों में हड़कंप! हैप्पी स्ट्रीट पर ग्राहक खोज रहे शातिर धराए, 5 महंगी मोटरसाइकिलें और लाखों का माल बरामद, सिटी कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी…

बिलासपुर,,, बिलासपुर के सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटर साइकिल चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 चोरी की मोटर साइकिल समेत लाखों का मशरूका बरामद किया है! पुलिस ने आयुष एक्का सहित दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है! जबकि एक आरोपी फरार है! आरोपियों से बुलेट, पल्सर, जावा बाइक के साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान, चांदी के जेवर और चोरी में प्रयुक्त औजार जप्त किए गए… मुखबिर सूचना पर हैप्पी स्ट्रीट के पास आरोपियों को पकड़ा गया… पूछताछ में उन्होंने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक और सूने मकानों में चोरी करना कबूल किया… पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है!

प्रार्थी अमन सिंह बघेल पिता विजय सिंह बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी दयालबंद लाल चंदानी हास्पीटल के सामने थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के द्वारा 21 जनवरी को थाना सिटी कोतवली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20 जनवरी को रात्रि में अपनी बुलेट मोटर सायकल रायलइन फिल्ड क्लासिक – 350 काले रंग क्रमांक CG 10 AZ 3038 को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया है! जिस पर अप. क. – 42 / 26 धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है! पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक (शहर)  पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा चोरी के प्रकरणों में गंभीरता से पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिये थे! जिस पर थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी! कि 27 जनवरी को शनिचरी हैप्पी स्ट्रीट के पास तीन लडके बुलेट गाडी रख कर बिकी करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे! कि मुखबीर सूचना पर घेरा बंदी कर तीनों लडकों को पकड़ा गया… जिन्हें थाना लाकर पुछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी हरिओम जोशी के साथ मिलकर प्रार्थी के बुलेट मोटर सायकल क्रमांक-CG 10 – AZ 3038 कीमती 95000रू चोरी करने के साथ बिलासपुर जिले के अन्य थाना क्षेत्र सिविल लाईन से एन. एस. पल्सर क्रमांक – CG10 – BY1627 कीमती 50,000रू, रायल इन फिल्ड बुलेट क्रमांक CG07 ZX 5007 कीमती 40,000रू, मोपका से मोटर सायकल जावा- 42 एफ. जे. क्रमांक – CG10-BV7666 कीमती 85000रू एवं बुलेट क्रमांक – CG10BL6626 कीमती 60000रू एवं थाना संकरी के असमा सिटी से भी बुलेट गाडी चोरी करना स्वीकार किये है! साथ-ही-साथ संकरी हांफा के श्री विहार के सुने मकान में भी चोरी किये थे! आरोपियों के मेमोरेण्डम कथनानुसार सभी मोटर सायकल व सुने मकान से चोरी हुए मशरूका को जप्त कर  27 जनवरी को आरोपी आयुष एक्का पिता एल्सन एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला व अन्य दो अपचारी बालक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है! प्रकरण का एक अन्य आरोपी हरिओम जोशी फरार है! जिसकी पता तलाश जारी है!
संपूर्ण कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली, एसीसीयू बिलासपुर, थाना संकरी, मोपका की संयुक्त टीम का सराहनिय योगदान रहा है!

आरोपी…. 👇👇👇

01. आयुष एक्का पिता एल्सन एक्का उम्र 20 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग…

02. अन्य दो अपचारी बालक…

जप्ती… 👇👇👇

01.-  बुलेट क्रमांक – CG 10 – AZ3038 कीमती 95000रू

02.–एन.एस. पल्सर क्रमांक – CG10-BY1627 कीमती 50,000रू,

03.- बुलेट क्रमांक – CG07ZX5007 कीमती 40,000रू,

04. – जावा – 42 एफ. जे. क्रमांक – CG 10 – BV7666 कीमती 85000रू

05. – बुलेट क्रमांक – CG10BL6626 कीमती 60000रू

06. – 1नग रूम हीटर, 4 नग सोनी कंपनी साउंड बाक्स, 1 नग इलेक्ट्रिक हेयर ड्रायर, 1 नग एचपी कंपनी का की-बोर्ड, माउस, प्रिंटर, निकान कंपनी का एलईडी टीव्ही, 1 नग कैमरा, 2 नग चांदी पायल कुल कीमती 50,000रू । 07. – घटना में प्रयुक्त हथौडी, मास्क, कटर…

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed