Breaking
21 Jan 2026, Wed

खनिज विभाग के सघन कार्यवाही ने रेत माफियाओं के उड़ाये नींद…टैक्टरों के थमे पहिये

बिलासपुर,,, खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही से ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन में पूरी तरह रोक लग गई है विभाग के चौतरफा कार्यवाही के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों ट्रेक्टर खड़े हो गये है ,अवैध खनन और परिवहन करने और कराने वाले रेत माफियाओं के हौसले पस्त हो गये है ,वही टेक्टर मालिको ने बताया कि अवैध चल रहे रेत घाटों में आने जाने के जगह को खोद दिया गया है वहीं विभाग के द्वारा स्प्ष्ट निर्देश दे दिया है कि अगर रेत अवैध खनन और परिवहन करते पकड़ा जाता हैं तो बड़ा जुर्माना के साथ ही टेक्टर को एक माह खड़े कर दिया जायेगा ,इस निर्देश से अवैध रेत खनन और परिवहन करने और कराने वाले रेत माफियाओं को बड़ा झटका लगा है ,हालांकि रेत माफियाओं ने टेक्टर मालिको को आश्वस्त किया हुआ है कि जल्द ही पुनः अवैध रेत का कारोबार बहाल हो जायेगा ,
देखा जाता हैं कि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की सेटिंग से यह सब चलता है इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण और संबंधित ग्राम के या आसपास के टेक्टर मालिकों को साथ लेकर रेत माफिया कारोबार करता है इसमें लाखों रुपये प्रति दिन मुनाफा इस अवैध कारोबार में होने की वजह से अवैध रेत घाटों में संबंधित ग्राम के बेरोजगारों और उनके ऊपर अपने निजी गुर्गो को रखा जाता है ,जो इनके लिए वसूली करते हैं ।वही अब देखना है कि नये अधिकारियों के आने से अवैध रेत खनन और परिवहन थम तो गया है पर कब तक इन रेत माफियाओं पर कोई ठोस कार्यवाही की जाती है ताकि इन पर शिकंजा कसा जा सके । इधर इस बड़ी कार्यवाही से संबंधित ग्रामवासियों को अवैध खनन और परिवहन से काफी हद तक राहत मिला है और रात दिन चलने वाले टैक्टरों के आवाजाही के खतरे से मुक्ति मिला है।संबंधित ग्रामवासियों को अवैध खनन और परिवहन से काफी हद तक राहत मिला है और रात दिन चलने वाले टैक्टरों के आवाजाही के खतरे से मुक्ति मिला है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed