
बिलासपुर,,, वन मंडल मे बन रहा है चर्चा का विषय जाने कौन है! वन विभाग मे सेटिंग से पैसों का आहरण से लेकर ट्रांसफर रुकवाने मे माहिर वन विभाग के कर्मचारी बिलासपुर वन मंडल मे बन रहा है चर्चा का विषय जाने कौन है! वन विभाग में वैसे तो अनेक भ्र्ष्टाचार के मामले उजागर होते रहते हैं लेकिन वन विभाग में कोई अधिकारी ही भ्र्ष्टाचार का पर्याय बन जाय तो मामला गंभीर हो जाता है।
वन विभाग का एक अधिकारी ऐसा भी है जो पिछले कुछ सालों से एक ही जगह में पदस्थ रहकर सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार कर रहा है। आश्चर्य की बात यह कि अधिकारियों द्वारा भी उसे संरक्षण दिया जा रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो वह अपने से सीनियर अधिकारियों की सेवा सत्कार में कोई कमी नहीं करता है।
विभाग में आने हर काम का परसेंटेज सही समय पर पहुँचा देता है। इसीलिए तो सभी बड़े अधिकारी उससे खुश रहते है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो हाल ही में वन विभाग में करोड़ों का काम आया था जिसमे से १५% के हिसाब से अधिकारियों को कमीशन घर बैठे पहुँच गया।
सूत्र बताते हैं कि साहब का ख़ुद का फर्म है जिसमे ही लेनदेन होता है, जिससे साहब की इनकम आय से अधिक हो गई है अगर मामले की बारीकी से जाँच किया जाये तो बहुत कुछ खुलासा होगा मगर विभाग का ध्यान शायद उसके ओर नहीं है हमेशा से छोटे मोटे कर्मचारी के ऊपर ही कार्यवाही और ट्रांसफ़र का गाज गिरते आया है।
साहब के करीबियों नें एक बहुत ही गुप्त बात बताई कि साहब के पास एक मंहगी वाली कीमती चार पहिया वाहन है। उन्हें चार पहिया वाहन का नाम तो नहीं पता लेकिन इन्नोवा फॉर्च्यूनर जैसी मेंहगी कार होने का इशारा जरूर किया लेकिन साथ ही साथ उन्होंने बताया कि साहब गाड़ी तो खरीद लिये लेकिन जिसे लेकर कभी भी ऑफिस या विभाग नहीं आते।
उन्होंने एक और रहस्यमय बात बताई की साहब चार पहिया वाहन को आम लोगो से दूर छुपा के रखते है।
मतलब कार की पार्किंग व्यवस्था खुद के घर के बजाय कही और है। मतलब दाल में कुछ काला जरूर है।
सामने वाला यही नहीं रुका कहने लगा कि गाड़ी का नम्बर… फिर अचानक से चुप्पी साध ली!
लेकिन फिर कहने लगा कि उस पर उच्च अधिकारियों का ब्लाइंड सपोर्ट है वो सब को खुश रखता है उसका बाल भी बाँका नहीं कर सकता है।
साहब बिल बाउचर पहले ही बनवा कर पैसा का आहरण पहले ही कर लेते है उसके बाद किसी छोटे मोटे ठेकेदार को काम देकर खाना पूर्ति करवा देते है क्योंकि साहब का सभी जगह सेटिंग तगड़ी है तभी तो काम से पहले पैसे निकाल लेते है।
विभागीय सूत्र ये भी बताते है कि साहब इसी भ्र्ष्टाचार रूपी कमाई और सेटिंग के दम पर अवैध रूप से कमाया हुए सरकारी पैसे से शहर के पॉज़ इलाक़े में दो- दो आलिशान मकान भी बनवा लिया है एक मकान में घर वाली तो दूसरे मकान में बाहर… ली रहती है।!
विभागीय सूत्र हमसे सवाल पूछता है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी कर्मचारी एक ही वनपरिक्षेत्र एक दो नहीं सालों से कैसे अंगद की तरह पाँव जमाकर कैसे टीके रह सकता है?
इतना सब कुछ गुप्तवार्ता में बतलाकर विभागीय सूत्र विक्रम के बेताल की तरह आख़िर कहाँ चला गया हमें नहीं मालूम…!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.23वामन अवतार 3 लगरा की आबादी भूमि पर कब्जा, सीमांकन से भागे सरपंच और मेडिकल स्टोर संचालक, पटवारी ने बनाया पंचनामा, निर्माण पर ब्रेक, 27 को फिर मुआयना, गैरहाजिरी पर एकतरफा कार्रवाई की चेतावनी, तहसीलदार निर्देश, सरकारी जमीन, शहर में हड़कंप, जांच जारी रहेगी…
Uncategorized2026.01.23रायपुर में पुलिसिंग कमिश्नरी सिस्टम लागू, संजीव शुक्ला बने पहले पुलिस आयुक्त, अफसरों की ताबड़तोड़ पोस्टिंग, राजधानी की सुरक्षा अब नए कप्तानों के हाथ, कानून व्यवस्था में आएगी नई धार…
Uncategorized2026.01.23थाना प्रभारी निलेश पांडे का एक्शन मोड, पशु तस्करों की उड़ गई नींद, रायपुर से दबोचा फरार आरोपी, 17 मवेशियों की मौत का पर्दाफाश, रतनपुर पुलिस की सख्ती से तस्करी नेटवर्क में मचा हड़कंप…
Uncategorized2026.01.23धान घोटाले की धानकूट! 181 राइस मिलों में निकला 1.32 लाख क्विंटल ‘अदृश्य धान’, 56 करोड़ का हिसाब गायब—कागज़ में 21 क्विंटल, गोदाम में बोनस फसल…
