Breaking
27 Jan 2026, Tue

पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखकर फसाने के मामले में टी आई सोनकर गिरफ्तार,, भेजे गए जेल

रेत माफिया और पुलिस की मिलीभगत से पत्रकारों को फसाने का लग रहा आरोप

जगदलपुर,,,, पत्रकारों की गाड़ी में गांजा रखने के मामले में पुलिस विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए! कोटा थाने के टीआई अजय सोनकर को पहले तो सस्पेंड किया! फिर उनके खिलाफ FIR दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया! सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि अजय सोनकर के खिलाफ धारा 324 और 331 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है!

रेत की रिपोर्टिंग और टी आई का रवैया

हुआर यू कि दंतेवाड़ा और सुकमा के चार पत्रकार बप्पी राय,धर्मेंद्र सिंह,मनीष सिंह और निशु त्रिवेदी कोटा क्षेत्र में अवैध रेट परिवहन की रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे थे!उन्होंने शबरी नदी से रेट लोड कर तेलंगाना से हैदराबाद जा रहे!ट्रैकों का कवरेज किया और वीडियो बनाया खबर है! कि इन पत्रकारों का विवाद ड्राइवर से हुआ और इसकी सूचना पर कोटा टीआई अजय सोनकर मौके पर पहुंचे यहां प्रारंभ में टीआई ने उल्टे पत्रकार को ही धमकाना शुरू कर दिया! बात जब बड़ी तो वह दो ट्रैकों को थाने ले गए मगर इन वाहनों को बाद में छोड़ दिया गया!

पत्रकारों की गाड़ी में मिला गाँजा

रिपोर्टिंग के लिए निकले पत्रकार कोटा में RSN लॉज में रुक गए अगले दिन जब पत्रकार कोटा सीमा पार कर आंध्र प्रदेश के चट्टी क्षेत्र में पहुंचे तो वहां की चित्तूर पुलिस ने उनकी गाड़ी की चेकिंग की और 40 किलो गांजा मिलने का आरोप लगाते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया वहां में गांजा मिलने की बाद से पत्रकार भी भौचक रह गए इस मामले की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के पत्रकार सक्रिय हो गए चित्तूर की पुलिस ने इस दौरान पत्रकारों के वहां में 15 किलो गाँजा बरामद होने का मामला बनाते हुए उनकी गिरफ्तारी की और न्यायालय में पेश करते हुए उन्हें जेल भेज दिया

गृहमंत्री तक पहुंचा मामला

यह गंभीर मामला होने के कारण प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा तक बात जा पहुंची! और उनके दिशा निर्देश पर बस्तर आईजी सुंदर राजपूत पी. ने आंध्र प्रदेश के आईजी से इस मामले पर चर्चा की

षड्यंत्र का ऐसे हुआ खुलाशा

गिरफ्तार किए गए पत्रकार इस सोच में थे! कि उनकी कार में आखिर गाँजा आया कैसे ? तभी उन्हें ध्यान आया कि वे रात को कोटा के एक होटल में रुके थे! हो न हो रात के वक्त किसी ने षड्यंत्र पूर्वक कार में गांजा रख दिया हो! इस मामले की जानकारी मिलते ही सुकम्ब,कोटा के स्थानिय पत्रकार उस होटल में पहुचे और होटल मालिक से वहाँ के CCTVI फुटेज में देखा कि दो शख्स कार को खोलने का प्रयास कर रहे है! पत्रकार इस फुटेज को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ही रहे थे! कि तभी कोटा टीआई अजय सोनकर की इस होटल में एंट्री होती है!

DVR उठा ले गए टीआई सोनकर

यहाँ मौजूद पत्रकारों ने बताया कि टीआई ने यहाँ पहुचते ही होटल मालिक को CCTIVI फुटेज दिखाने से रोक दिया! इसके बाद वे CCTIVI का DVR को वापस कर दिया! यह वाकया 10 अगस्त के है!

हप्ते भर का फुटेज हुआ गायब

होटल मालिक को DVR वापस मिलने के बाद स्थानीय पत्रकार जब दोबारा वहां पहुंचे और फुटेज देखना चाहा तब पता चला कि DVR से बीच के हफ्ते भर का फुटेज गायब है! इससे साफ हो गया कि टीआई सोनकर ने फोटो डिलीट कर करवा दिए हैं! पत्रकारों ने इसकी शिकायत सुकमा S P किरण चौहान से की है!

विभागीय जांच के बाद टीआई किये गए गिरफ्तार,,

पत्रकारों को षड्यंत्र रचकर फंसाए जाने की शिकायत पत्रकार संघ ने S.P से की जिसके बाद उन्होंने SDOP परमेश्वर तिलकवार के नेतृत्व में एक जहां टीम बनाई! पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जांच रिपोर्ट में आप पता चला कि टीआई अजय सोनकर ने होटल से वैधानिक तरीके से DVR उठकर अपराधिक कृत्य किया है!इस आधार पर सबसे पहले टीआई को निलंबित किया गया फिर उनके खिलाफ धारा 324 और 331 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार करते हुए! न्यायालय में पेश किया गया! और जेल दाखिल कर दिया गया!

मामले में रेट ठेकेदार और दो अन्य भी हैं संदेही

इस मामले की जांच रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख है! कि पत्रकार कोटा के जिस RSN इलाज में रुके थे! 6 अगस्त से रेत ठेकेदार चंदू भी अपने साथियों समेत इसी लॉज में रुका था! वहीं स्थानीय पत्रकार इरशाद खान और उसका एक साथी मांडवी पवन पत्रकार बप्पी राय और अन्य के साथ होटल में मौजूद रहे! जांच रिपोर्ट के मुताबिक इरशाद और पवन रात के वक्त दो बार अलग-अलग समय में कार को लेकर गए थे!आंध्र प्रदेश की पुलिस द्वारा पत्रकारों को गांजे के मामले में पकड़े जाने के बाद से इरशाद और पवन फरार है! इसलिए उनके ऊपर सक पैदा हो रहा है! और इन दोनों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है! सक इस बात का भी है! की रेत ठेकेदार चंदू और पुलिस ने इरशाद और पवन के साथ मिली भगत करके कार में गांजा रखवाया होगा या फिर रात के वक्त किसी और के जरिए यह कार्य करवाया होगा इसका खुलासा दोनों के पकड़ में आने के बाद हो सकता है!

मामले का पूरा खुलासा होना है बाकी

सुकमा एसपी किरण चौहान के निर्देश पर इस मामले की गहन जांच की जा रही है! वहीं चित्तूर पुलिस भी गांजे से संबंधित मामले की जांच कर रही है! टी आई के खिलाफ कार्रवाई के बाद जांच और भी गहराई से हो रही है! बरहाल पत्रकार जगत की चिंता उन पत्रकार साथियों को लेकर है! जिन्हें कथित तौर पर झूठे मामले में फंसा कर जेल भिजवा दिया गया है! इस मामले में कोटा और आंध्र प्रदेश की चित्तूर पुलिस की मिली भगत के आरोप लग रहे है! फिलहाल प्रयास किया जा रहा है! कि DVR से जो फुटेज उड़ा दिए गए हैं! उन्हें किसी तरह रिकवर किया जाए ताकि पत्रकारों को बेगुनाह साबित करने में मदद मिल सके!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed