Breaking
28 Jan 2026, Wed

जिले में बढ़ते अपराधो के आकड़े जारी कर, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने डिप्टी सीएम एवम गृह मंत्री से मांगे जवाब,

बिलासपुर,,, बिलासपुर शहर में अपराधो का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन चाकूबाजी की घटनाएं अब आम हो गई है। जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे है।
विपक्षी पार्टी कांग्रेस एवम उनके नेता लगातार सरकार पर हमले बोल रहे है। हाल ही में पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार की लचर कानून व्यवस्था एवम प्रदेश में बढ़ते अपराधो को लेकर कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में मौन धरना प्रदर्शन किया था। आज प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव और साथ ही ग्रहमंत्री विजय शर्मा भी कानून व्यवथा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने बिलासपुर आ रहे है। यहां वे उच्च अधिकारियों से बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे।
इसके पूर्व कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने आज शहर में बढ़ते अपराधो के प्रस्तुत कर एक बार फिर बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि आज उपमुख्यमंत्री एवम गृह मंत्री का आगमन बिलासपुर होने जा रहा है। मैं उन्हें विधानसभा में उनके द्वारा दिये गये जवाब जिसमे 30 जून तक की अपराधों की जानकारी बिलासपुर जिले की है, बाकि माह जुलाई और अगस्त के अपराधों का डाटा पुलिस विभाग आपको देगा वो आप जोड़ लेना और आपको चिंतन करना है कि आख़िर बिलासपुर में रोज चाकूबाजी और हत्या और दुष्कर्म के आँकड़े इतने क्यों बढ़े है, बिलासपुर अपराधों के मामले में प्रदेश में प्रथम है आख़िर क्यों ?

5 दिसंबर से 30 जून तक बिलासपुर के अपराध, विधानसभा के जवाब के अनुसार-

कुल अपराध – 7506 (30 जून तक )

बलात्कार – 129

हत्या – 28

मारपीट – 1743

लूट – 32

डकैती -1

पॉस्को – ?

चाकूबाज़ी – ?

दुर्घटनाएँ – ?

आख़िर क्या कारण है कि बिलासपुर पुलिस अपराधों को रोकने में नाकाम रही है और बिलासपुर में प्रतिदिन कोई न कोई बड़ी घटनाएँ होती है। शहर में राह चलते चाकूबाजी होती है और शहर में चलने में खतरा रहता है। महिलाओं की सुरक्षा में भी बिलासपुर पुलिस असफल रही है और प्रदेश में सर्वाधिक दुष्कर्म के मामले बिलासपुर में हो रहे है, मासूम बच्चियों के साथ भी अनाचार हुआ है, बहन बेटियाँ बिलासपुर में असुरक्षित है, क्या आपकी पुलिस सुरक्षा देने में नाकाम है ?

बिलासपुर में विधानसभा चुनाव के समय वर्तमान विधायक अमर अग्रवाल ने ताल ठोककर दावा किया था कि मैं बिलासपुर को अपराध मुक्त कर दूँगा लेकिन उनका ये चुनावी झाँसा था केवल वोट पाने के लिए और विधायक बनने के बाद वो “मौन बाबू” बन गये और बिलासपुर वासियों को भूल गए।
ग्रह मंत्री जी आप भी कहीं मीटिंग के बाद मौन बाबू की तरह बिलासपुर की जनता को झाँसा देकर तो नहीं चले जाएँगे, मैं उम्मीद करता हूँ आपकी सरकार को जनादेश मिला है तो आप की सरकार जनता की रक्षा करेगी।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed