
बिलासपुर,,, शिक्षक दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी बिलासपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बढ़चढकर शिविर में भाग लिया एक ही दिन में 172 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण ने शिक्षकों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया।

कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन प्रार्थना सभा भवन में किया गया । शिविर में शिक्षकों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया और लोगो को रक्तदान कर अमूल्य जीवन बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अवनीश शरण ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर देश का भविष्य है वे भावी पीढ़ी के निर्माता हैं। शिक्षकों से उन्होंने आह्वान किया कि वे ऐसी पीढ़ी का निर्माण करें जो जीवन के हर क्षेत्र में सफल हों ,उन्हें अच्छा इंसान बनाएं।

बच्चों को कैरियर काउंसलिंग के साथ ही मेंटल काउंसलिंग भी दें ताकि बच्चे जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें और अपने जीवन के सभी क्षेत्र में संतुलन बना सकें। कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने अपने उद्बोधन में अपने स्कूल और कोचिंग के दिनों को याद किया, उन्होंने कहा कि वे अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञ हैं जिनके योगदान से आज वे यहां हैं। सभी के जीवन में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
शिविर में सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, रेड क्रॉस सोसायटी के नोडल अधिकारी डॉ. एम ए जीवानी, रेड क्रॉस के जिला समन्वयक श्री सौरभ सक्सेना, रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य श्री अनिल तिवारी, एनएस गौतम, वी एल गौतम,श्रीमती अर्चना पांडे मौजूद रहे जिनकी भूमिका कार्यक्रम के। आयोजन में महत्वपूर्ण रही। समग्र शिक्षा के कार्यक्रम समन्वय डॉ. अखिलेश तिवारी शिक्षक श्री वासुदेव पांडे ,प्रमोद शुक्ला, श्री देवी चंद्राकर के साथ बड़ी संख्या में शिक्षकगण,एनएसएस ,स्काउट व एनसीसी के स्वयं सेवक इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.28पूर्व सरपंच हत्याकांड में नया मोड़, आरोपियों के पिता पर धमकी का आरोप, दहशत में विधवा पत्नी, सैकड़ों ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे, सुरक्षा और साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग, कानून के खौफ पर सवाल…
Uncategorized2026.01.28रायपुर में नशे पर पुलिस का वार, गोगो पेपर–हुक्का नेटवर्क बेनकाब, दो लाख के रोलिंग पेपर जप्त, नौ दुकानें सील, सप्लायर रडार पर, युवाओं को नशे से बचाने मैदान में उतरी राजधानी की पुलिस…
Uncategorized2026.01.28गणतंत्र दिवस के फ्लेक्स पर सियासी संग्राम, भाजपा नेताओं की तस्वीरें चमकीं, कांग्रेस विधायक गायब, भेदभाव का आरोप, भड़के कांग्रेसी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, चेताया—फिर दोहराव हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन…
Uncategorized2026.01.28कोनी थाने के साए में सड़क बना रणक्षेत्र, छात्रों और बाहरी युवकों में पत्थरबाजी, वीडियो वायरल, दहशत का माहौल, पुलिस को नहीं लगी भनक, कानून व्यवस्था पर सवाल, कार्रवाई कब होगी यह सबसे बड़ा प्रश्न…
