Breaking
29 Jan 2026, Thu

एक्शन मूड में आई नगर निगम कमिश्नर,पहले हुई दुकान सील, फिर राजधानी बस के दो बसों को किया जप्त,,,

बिलासपुर,,, इन दिनों निगम प्रशासन एक्शन मूड में नजर आ रहा है आपको बता दें शहर को स्मार्ट सिटी बनाने कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है साथ ही शहर को व्यवस्थित रखने के अलावा सड़क किनारे ठेले गुमटी लगाने वालों के ऊपर भी कार्यवाही की जा रही है।

इसी तरह सड़क के किनारे वाहन खड़ी कर यातायात बाधित करने वालों को ई चालान भेजा जा रहा है। वही शुक्रवार को निगम की टीम ने शिव टॉकीज के पास स्थित राजधानी बस के ऑफिस के सामने खड़ी दो राजधानी बसों को जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजधानी बस का संचालक सड़क में ही बसों को खड़ा कर देता था,

जिससे यातायात बाधित हो रहा था, पर कई बार समझाइश देने के बाद भी संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, जिसे देखते हुए निगम कमिश्नर के आदेश पर राजधानी बस को जप्त करने की कार्यवाही की गई है। ऐसा कई दिनों बाद हुआ है जब निगम प्रशासन ने निजी बस संचालक के ऊपर कार्यवाही करते हुए बसों को जप्त किया है। बता दें गुरुवार को नूतन चौक स्थित सुधा सेल्स संस्थान को भी सील किया गया था। इस कार्यवाही में निगम अधिकारियों के साथ अतिक्रमण दस्ते से संतोष वर्मा,शिवबहादुर जायसवाल और निगम की टीम मौजूद थी

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed