Breaking
21 Jan 2026, Wed

कलेक्टर के निर्देश पर हुई फटाखा दुकानों की जाँच SDM के नेतृत्व में तहसीलदार और अतिरिक्त तहसीलदार ने शहर के सभी फटाका दुकानों में दी दबिश,की बारीकी से जाँच, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,,,

SDM
फटाखा दूकान संचालको में मचा हड़कंप

बिलासपुर,,, बिलासपुर के जगमल चौक स्थित गणेश फटाका दुकान में भीषण आग के हादसे के बाद प्रशासन अब एकदम सतर्क हो चुकी है !जिसके कारण अब शहर और आसपास के रिहायशी इलाको में फटाखा दुकानों की जाँच करना शुरू कर दी है ! बता दे कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश में S.D.M पीयुष तिवारी ने टीम का गठन किया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए,

दरअसल कलेक्टर के निर्देशानुसार S.D.M के मार्गदर्शन में तहसीलदार, अति: नायब तहसीलदार बिलासपुर द्वारा बिलासपुर खपरगंज , जूनी लाइन स्थित पटाखा दुकानों की जांच की गई ! दुकानदारों को प्राप्त अनुज्ञप्ति लाइसेंस तथा स्टॉक की जांच की गई ! जांच के बिंदुओं के अनुसार रिपोर्ट तैयार की गई है। आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अन्य दुकानों की भी जांच की जा रही है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed