Breaking
29 Jan 2026, Thu

नवरात्र में संडे मार्केट को मुख्यमार्ग से हटाने को लेकर मचा बवाल, अमले के जाते ही फिर आधी सड़क तक पसर गए कारोबारी….

नई जगह इंदिरा सेतु-पुराने अरपा पुल की नई सड़क पर जगह घेरने डटे रहे व्यवसायी
नवरात्र के पहले दिन से रोज मुख्यमार्ग और गलियों में लग रहा जाम

बिलासपुर,,, नवरात्र में मुख्यमार्ग पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने रविवार को जिला एवं पुलिस प्रशासन ने निगम अमले के साथ संडे मार्केट को इंदिरा सेतु और अरपा के पुराने पुल के बीच नदी किनारे की नई बनी सड़क पर हो हंगामे और विवाद के बाद शिफ्ट कर दिया। इधर अमले के जाते ही गांधी चौक से देवकीनन्दन चौक पर फिर फुटपाथ कारोबारी सड़क तक पसर गए।
इधर नई जगह पर संडे मार्किट के कारोबारी अपने लिए जगह रोकने पन्नी और टेबल लगाने आपस मे झगड़ने लगे और इधर मुख्यमार्ग से अमले के जाते ही फुटपाथ कारोबारी फिर सड़क तक सामान फैलाकर पसर गए और परमानेंट दुकानदारों ने भी सड़क तक शो रूम सजा लिया।
गौरतलब है कि नवरात्र के बाद से लगातार शहर की सड़कों से लेकर इससे लगी गलियों तक मे लगातार जाम लग रही इसे देखते हुए प्रशासन ने आमजन को नवरात्र व दशहरे में जाम से राहत दिलाने यह पहल की है। परन्तु आधी अधूरी कार्रवाई के कारण इसके बाद भी मुख्यमार्ग पर जाम की स्थिति दिखी।

सड़क तक पसरा रहा बर्तन चप्पल

प्रशासन के संयुक्त टीम की आधी अधूरी कार्रवाई के बाद आधे अधूरे फुटपाथ कारोबारियों को तो नदी किनारे सड़क पर शिफ्ट कर दिया गया। वही अमले के जाते ही सदर के बर्तन कारोबारियों ने दकानो के सामने सड़क तक बर्तन और चप्पलें टांग दी। इतना ही नही अमले के हटने का इंतजार कर रहे फुटपाथ कारोबारी भी फिर छतरी तान सड़क तक सामान पसार कर बैठ गए।

लोगो ने मचाया बवाल

नवरात्र के दौरान की गई इस कार्रवाई को लेकर संडे मार्केट के कारोबारियों ने यह कहकर जमकर बवाल मचाया कि प्रशासन हर बार ऐसे प्रताड़ित करता है। उन लोगो ने कर्ज लेकर धंधा करने सामान खरीदा है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed