
बिलासपुर,,,, जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम टेकर में अवैध मुरुम का उत्खनन और परिवहन बेखौफ किया जा रहा है, जब इसका विरोध ग्राम सरपंच ने किया तो खनिज माफिया ने न केवल उनसे मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है।मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम 5:30 बजे की है जब ग्राम टेकर के सरपंच अभिमन्यु कुमार सूर्यवंशी गांव में अवैध रूप से मुरुम की हो रही खुदाई की शिकायत कलेक्ट्रेट से करके वापस लौट रहे थे तो ग्राम टेकर के धान मंडी के पास जेसीबी से मुरुम की खुदाई हो रही थी और हाइवा में भर रहे थे, जब उन्होंने मौके पर पहुँचकर उन्हें रोका तो गाली गलौच करने लगे तभी वहाँ गांव का ही सुरेश कुमार वर्मा पहुँच गया और बोलने लगा कि मुरुम खुदाई वह करा रहा है

और तुम कौन होते हो रोकने वाले बोलकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगा, जहाँ आरोपी ने सरपंच को बीच पड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे आहत सरपंच ने घटना की शिकायत सीपत थाने पहुँचकर दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने सुरेश कुमार वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
खनिज विभाग रहता है मौन..
ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके है जिसमें ग्राम पंचायत और ग्रामीण अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की शिकायत कर चुके है बावजूद खनिज विभाग वहाँ कार्रवाई नही करती यही वजह है कि खनिज माफियाओं का हौसला बढ़ जाता है और वह किसी को जान से मारने की धमकी भी खुलेआम देते घूमते है, जिसमें खनिज विभाग की भूमिका भी अहम होती है अगर समय पर कार्रवाई होती तो अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाया जा सकता है।

Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.2917 साल बाद आया इंसाफ—12वीं की फर्जी टॉपर पोरा बाई कांड में कोर्ट का बड़ा वार, मेहनती छात्रों के हक पर डाका डालने वालों को 5-5 साल की जेल, नकल और साजिश की पढ़ाई यहीं हुई फेल…
Uncategorized2026.01.29अरपा का 100 साल पुराना बूढ़ा पुल बना सिस्टम का आईना—जहाँ बिना सरिया-सीमेंट का ब्रिटिशकालीन निर्माण आज भी मजबूती से खड़ा है, वहीं नई तकनीक, भारी बजट, भ्रष्टाचार और फेल इंजीनियरिंग ने नए पुलों को शर्मिंदा कर दिया…
Uncategorized2026.01.29छत्तीसगढ़ पुलिस में प्रमोशन संग्राम: महादेव सट्टा, फोन टैपिंग, CBI जांच के बीच SP का CM को पत्र, चार SP प्रमोट, एक बाहर, सवालों की बौछार, नियम कानून भेदभाव उजागर…
Uncategorized2026.01.29रील के चक्कर में रफ्तार का कहर: गांधी चौक पर स्टंटबाज युवकों की शामत, वीडियो वायरल होते ही पुलिस की एंट्री, कार जप्त, ड्राइवर का लाइसेंस सस्पेंड की तैयारी…
