Breaking
22 Jan 2026, Thu

नया रिवरव्यू बना लैला मजनू स्पॉट,पुलिस की दबिश से मची अफरा, तफरी…..

बिलासपुर,,, पुराना अरपा पुल से लेकर इंदिरासेतु के बीच का नया रिवरव्यू महानगरों की तर्ज पर लवर प्वाइंट बनकर रह गया है! रिवरव्यू के रिटेलिंग वॉल पर पूरे दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं का जमावड़ा लगा रहता है! जिससे कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है! शनिवार को फिर पुलिस टीम ऐसे लैला मजनुओं को पकड़ने तीन गाड़ियों में बड़ा पुलिस वैन लेकर पहुचे पर कोई नही आया पकड़ में कुछ एक जोड़े अंधेरे में नदी तरफ मुँह करके बैठे थे! जो पुलिस गाड़ियों का सायरन सुन पटाटोर भाग निकले!

किसी अनहोनी के अंदेशे पर पुलिस आए दिन यहाँ दबिश दे रही है! शनिवार को भी पुलिस ने यहां दबिध दी तो वहाँ मौजूद लैला मजनू गाड़ी लेकर आनन फानन में भाग निकले पुलिस को खाली डग्गा लेकर आना पड़ा बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल यहां सर्चिंग में लगी रही।

हॉस्टलों के कारण बिगड़ रहा शहर माहौल

इस पुलिसिया कार्रवाई के दौरान जब कोई लैला मजनू नही मिले तो इस बात को लेकर चर्चा रही कि दीगर प्रान्त या बिलासपुर से यहां आकर पढने वाले हॉस्टल के छात्र- छात्राए अभी दिवाली अवकाश के कारण अपने घरों को गए है! इसलिए यहां कोई भी नही मिला! उनके अवकाश से आने के बाद यदि पुलिज़ फिर से यहां दबिश देती है! तो बड़ी संख्या में लड़के लडकिया और धंधेबाज लोग पकड़े जाएंगे इसलिए पुलिस को यहां लगातार दबिश देना चाहिए ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो क्योकि लैला मजनुओं के साथ यहां नशेड़ी भी अक्सर जाम छलकाते देखे जा सकते है!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed