Breaking
28 Jan 2026, Wed

अदालतों में जिरह करने वाले अधिवक्ता चौका छक्का मारने में भी माहिर, नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में दिखाएंगे खेल का जौहर…

00 BACL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का गांधी चौक मिनी स्टेडियम में दिखेगा रोमांच
00 200 अधिक अधिवक्ता खिलाड़ी और 12 टीम लेंगे हिस्सा

बिलासपुर,,,  BACL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का 17 जनवरी को गोरमेंट स्कूल परिसर के मिनी स्टेडियम में शुभारंभ होगा, इस क्रिकेट प्रतियोगिता में 12 टीम ऑनर्स और 200 से अधिक अधिवक्ता हिस्सा लेंगे, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की BACL द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त उत्साह है! IPL के तर्ज पर होने वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए ऑक्शन प्रक्रिया के जरिये खिलाड़ियों का चयन किया गया है! इस प्रतियोगिता के सारे मैच सफेद वाइट प्रो शॉप्ट बॉल से खेले जाएंगे जिसमे जिले के पंजीकृत अधिवक्ता खिलाड़ी भाग लेंगे!

हॉटल इंटरसिटी में हुआ जर्षि वितरण

बुधवार को हॉटल इंटरसिटी में BSCL द्वारा जर्षि वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों को उनकी टीम के मुताबिम जर्षि का वितरण किया गया! और पुल साइज डिनर का आयोजन किया गया

ये रहे मौजूद

इस जर्षि वितरण और पुल साइज डिनर समारोह में पवन केशरवानी, योगेंद्र पांडेय, अतुल केशरवानी, राहुल तामस्कर, ऋषि शर्मा, अमित गुप्ता, अर्जित तिवारी, दीपक अग्रवाल, आदि मौजूद रहे!

यूट्यूब चैनल पर लाइफ

रामा BACL के सभी मैच BACL के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइफ प्रसारित किए जाएंगे! प्रतियोगिता को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है!

चल रहा मिनी स्टेडियम में रिहल्सल

BACL क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के लिए गांधी चौक स्थित  मिनी स्टेडियम में अधिवक्ताओं की टीमें प्रतिदिन सुबह औऱ रात को रिहल्सल कर रहे है!

मतीन सिद्दिकी एडवोकेट

अतुल केशरवानी एडवोकेट

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed