Breaking
27 Jan 2026, Tue

बाईक चोरी करने वालो पर सिविल लाईन पुलिस का प्रहार, 2 स्कूटी और 6 मोटर सायकल जप्त..

00 आरोपीयो द्वारा चोरी के वाहन का नंबर हटाकर दूसरा नंबर प्लेट लगाकर कर रहे थे उपयोग

00 आरोपीयो के द्वारा चोरी के गाडियो को बिक्री हेतु ग्राहक तलाश करने उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग मे रखे थे

बिलासपुर,,, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शहर मे लगातार हो रही बाईक चोरियो पर अंकुश लगाने एवं बाईक चोरो का पता करने  पुलिस अधीक्षक  द्वारा निर्देशित किया गया था कि श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन मे विशेष टीम का गठन कर अपराध पतासाजी चोरो व चोरी गए घटना स्थल मे पुलिस टीम के द्वारा लगातार सीसीटीव्ही फुटेज का अवलोकन, मुखबिरो को अलर्ट मे रखकर विशेष रूप से निर्देर्शित किया गया जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि चोर मोटर सायकल मे नंबर प्लेट बदलकर उपयोग कर रहे है व चोरी के मोटर सायकलो को बेचने के फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसमें पुलिस ने चोरो की पहचान कर घेराबंदी कर पकडने मे सफलता प्राप्त की, आरोपी संदीप डहरिया से 01 नग मोटर सायकल एवं आरोपी अरविन्द दिवाकर से कुल 07 स्कूटी एवं मोटर सायकल बरामद की गयी चोरो द्वारा 06 नग मोटर सायकल को उस्लापुर रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में बिकी करने के लिए छुपाकर रखा गया था, जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। बिलासपुर पुलिस द्वारा चोरी किए गए स्कूटी एवं मोटर सायकल को जप्त करने मे सफलता हासिल हुयी ।

संपूर्ण कार्यवाही में श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व मे थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक सुम्मत राम साहू एवं सउनि0 राजेशधर दीवान, प्रधान आरक्षक 709 जयप्रकाश खाण्डे, प्रआर0 429 विकास सेंगर एवं आरक्षक 679 सोनू पाल, आर0 694 पुन्नीलाल खाण्डे, आर0 534 देवेन्द्र दुबे, आर0 1166 कमलेश यादव, आर0 1059 रितेश मिश्रा एवं आर0 1498 केशव मार्को की विशेष भूमिका रही ।

जप्त किया गया वाहन 02 नग स्कूटी एवं 06 नग मोटर सायकल कुल कीमती 3,50,000 रूपये

आरोपी  👇👇

1, संदीप डहरिया पिता मुनिम राम उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम बिटकुली थाना बिल्हा हाल मुकाम जेम्स अपार्टमेन्ट किराये का मकान मंदिर चौक थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.

2, अरविन्द दिवाकर पिता दानी दिवाकर उम्र 24 वर्ष साकिन अटल आवास थाना सकरी जिला बिलासपुर छ.ग.

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed