
➤ अवैध शराब बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस द्वार विशेष अभियान प्रहार !
➤ 03 आरोपियों के कब्जे से 03 अलग-अलग प्रकरणों मे कुल 14.19 लीटर शराब किमती 6420 रूपये एवं बिक्री रकम 400 रूपये को किया गया जप्त।
➤ गिरफतार आरोपी-
- लालू ऊर्र्फ रामबिलास सिंगरौल पिता केवल राम सिंगरौल उम्र 37 साल निवासी जोरापारा मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
- संजय भारद्वाज पिता रामकलेश भारद्वाज उम्र- 39 वर्ष साकिन शांतिपुर चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
- राजकुमार बंजारे पिता हीरा लाल बंजारे उम्र- 37 वर्ष साकिन तेंदुआ मूर्तिपारा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि बेलसरी दारू भठठी रोड के पास, सोनबंधा रोडमटसगरा और अमने रोड के पास कुछ व्यक्ति शराब रखकर ब्रिकी कर रहे है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर के नेत्तृव मे टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एव कार्यवाही हेतु रवाना हुए एवं अलग-अलग स्थानो पर मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही किये घटना स्थल बेलसरी दारू भठी रोड के पास आरोपी लालू ऊर्र्फ रामबिलास सिंगरौल पिता केवल राम सिंगरौल उम्र 37 साल निवासी जोरापारा मोछ थाना तखतपुर के कब्जे से 15 नग देशी प्लेन शराब व 03 किंग फिसर बीयर कुल 11.130 लीटर शराब, घटना स्थल ग्राम सोनबंधा व अमने मोड के पास से आरोपी संजय भारद्वाज के कब्जे से 1.80 लीटर प्लेन शराब व बिक्री रकम 200 रूपये एवं राजकुमार बंजारे के कब्जे से 1.260 लीटर प्लेन शराब व बिक्री रमक 200 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध 34 (2), आबकारी एक्ट एवं 34 (1), (क), (ख),आबकारी एक्ट कायम किया गया ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
