Breaking
21 Jan 2026, Wed

विशेष अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले 3 आरोपी चढ़े तखतपुर पुलिस के हत्थे…

➤ अवैध शराब बिक्री करने वाले पर तखतपुर पुलिस द्वार विशेष अभियान प्रहार !
➤ 03 आरोपियों के कब्जे से 03 अलग-अलग प्रकरणों मे कुल 14.19 लीटर शराब किमती 6420 रूपये एवं बिक्री रकम 400 रूपये को किया गया जप्त।
➤ गिरफतार आरोपी-

  1. लालू ऊर्र्फ रामबिलास सिंगरौल पिता केवल राम सिंगरौल उम्र 37 साल निवासी जोरापारा मोछ थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
  2. संजय भारद्वाज पिता रामकलेश भारद्वाज उम्र- 39 वर्ष साकिन शांतिपुर चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर
  3. राजकुमार बंजारे पिता हीरा लाल बंजारे उम्र- 37 वर्ष साकिन तेंदुआ मूर्तिपारा चौकी जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालो पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि बेलसरी दारू भठठी रोड के पास, सोनबंधा रोडमटसगरा और अमने रोड के पास कुछ व्यक्ति शराब रखकर ब्रिकी कर रहे है जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर उनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर के नेत्तृव मे टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एव कार्यवाही हेतु रवाना हुए एवं अलग-अलग स्थानो पर मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही किये घटना स्थल बेलसरी दारू भठी रोड के पास आरोपी लालू ऊर्र्फ रामबिलास सिंगरौल पिता केवल राम सिंगरौल उम्र 37 साल निवासी जोरापारा मोछ थाना तखतपुर के कब्जे से 15 नग देशी प्लेन शराब व 03 किंग फिसर बीयर कुल 11.130 लीटर शराब, घटना स्थल ग्राम सोनबंधा व अमने मोड के पास से आरोपी संजय भारद्वाज के कब्जे से 1.80 लीटर प्लेन शराब व बिक्री रकम 200 रूपये एवं राजकुमार बंजारे के कब्जे से 1.260 लीटर प्लेन शराब व बिक्री रमक 200 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध 34 (2), आबकारी एक्ट एवं 34 (1), (क), (ख),आबकारी एक्ट कायम किया गया ।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed