
बिलासपुर,,, सेंट्रल जीएसटी टीम ने आज करीब 12:00 बजे सरकंडा स्थित तंबाकू व्यवसायी संजय आहूजा के ठिकाने पर छापा मारा! यह ठिकाना ताकत दास सुंदर दास ट्रेडिंग कंपनी के नाम से जाना जाता है! जो क्षेत्र के सबसे बड़े रिटेलर और तंबाकू के थोक विक्रेता के रूप में पहचान रखता है! जीएसटी टीम के अधिकारियों ने आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर इस ठिकाने पर अचानक धावा बोला!
सूत्रों के अनुसार, जीएसटी टीम को लगातार तंबाकू व्यवसायी द्वारा टैक्स चोरी किए जाने की सूचना मिल रही थी! जिसके चलते आज बजट के दिन जब पूरा शहर केंद्रीय बजट में व्यस्त था! ठीक उसी समय जीएसटी अधिकारियों ने कार्रवाई की! अधिकारियों ने कंपनी के मुख्य दरवाजे को खोलकर अंदर दाखिल होने के बाद तुरंत गेट बंद कर लिया और जांच शुरू कर दी!
बंद कमरे में अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं! हालांकि अभी तक इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है! कि जांच में क्या कुछ मिल पाया! टीम ने कंपनी के कार्यालय और संजय आहूजा के घर दोनों ही जगहों पर जांच शुरू कर दी है! यहां से थोक और रिटेल व्यापार दोनों ही संचालित होते हैं! इस समय जांच जारी है! और जीएसटी अधिकारी मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21कांग्रेस का शपथ मंच बना सियासी वरिष्ठों के सामने गुटबाजी उजागर, कोई बोला डंडा चलेगा, कोई बोला अखबारी शेर मत बनो, माउथ फायरिंग से कांग्रेस भवन सन्न…
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
