Breaking
21 Jan 2026, Wed

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: शातिर बदमाश शहबाज उर्फ शिबू खान भारी मात्रा में नशीली दवाइयों और हथियारों के साथ गिरफ्तार,पूर्व में सुपारी किलिंग, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में रह चुका है शामिल…

बिलासपुर,,, थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के कुख्यात बदमाश शहबाज हुसैन उर्फ शिबू खान को गिरफ्तार किया है! आरोपी के कब्जे से 30 नग Rx कोडिन युक्त ONEREX कफ सिरप, 03 नग पिस्टल, 26 नग जिंदा कारतूस, 07 नग खाली खोखे तथा तस्करी में प्रयुक्त सफारी स्टॉर्म वाहन क्रमांक CG-10 AE-7361 जब्त किया गया है! यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राजनेश सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थ एवं अवैध हथियार विरोधी अभियान के अंतर्गत की गई!

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई


दिनांक 30 अप्रैल 2025 को थाना सिविल लाइन पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शहबाज उर्फ शिबू अपने सफारी वाहन से अवैध मादक सिरप और हथियारों की तस्करी कर रहा है! सूचना मिलते ही उप निरीक्षक विष्णु यादव अपनी टीम के साथ रवाना हुए और राजीव गांधी चौक पर स्टॉपर लगाकर संदिग्ध वाहन को रोका! वाहन की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गई! पुलिस टीम ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया!

आपराधिक इतिहास से जुड़ा है आरोपी


पुलिस पूछताछ में सामने आया है! कि आरोपी शहबाज खान पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है! इनमें सुपारी किलिंग, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं! पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार:

2014: थाना सिविल लाइन में धारा 294, 506, 323, 34 IPC एवं 25 Arms Act के तहत प्रकरण दर्ज।

2015: थाना जीआरपी बिलासपुर में धारा 294, 324, 506 IPC के तहत मामला।

2016: थाना कोनी में धारा 279 IPC के तहत मामला।

2014: कोतवाली जांजगीर में धारा 147, 148, 341, 294, 506, 307, 332, 353, 120बी IPC के तहत गंभीर अपराध दर्ज।

2025: वर्तमान में NDPS Act की धारा 21(C) और Arms Act की धारा 25 के तहत नए प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

जप्त सामग्री का विवरण

ONEREX कफ सिरप: 30 नग (Rx कोडिन युक्त – प्रतिबंधित पदार्थ)

हथियार: 03 पिस्टल, 26 जिंदा कारतूस, 07 खाली खोखे

वाहन: सफारी स्टॉर्म CG-10 AE-7361, तस्करी में प्रयुक्त

संभावित बड़ी वारदात को रोका गया
पुलिस की तत्परता एवं रणनीतिक घेराबंदी से संभावित बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते रोका गया है! प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के नशीले पदार्थों की सप्लाई के नेटवर्क की जड़ें गहरी हैं! जिसे खंगालने में पुलिस टीम जुट गई है। सहयोगियों की जानकारी एकत्र कर उनके विरुद्ध गैंग हिस्ट्रीशीट तैयार की जा रही है!

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुम्मत साहू, उपनिरीक्षक विष्णु यादव, आरक्षक अतुल सिंह, आरक्षक रितेश मिश्रा सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजनेश सिंह द्वारा टीम के लिए उचित इनाम की घोषणा की गई है।

पुलिस ने पुनः यह सिद्ध किया है कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून से बच नहीं सकता।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed