Breaking
21 Jan 2026, Wed

नशे की गिरफ्त में बिलासपुर, खोता बचपन, भटकती जवानी, अपराध की ओर बढ़ते कदम…

बिलासपुर,,, शहर में नशे की लत तेजी से फैल रही है! और इसका सबसे बुरा असर पड़ रहा है! युवाओं और किशोरों पर नशे के सौदागरों का जाल स्कूलों, कॉलेजों और मोहल्लों तक फैल चुका है! कम उम्र के बच्चे नशे की लत में फँसकर छोटी-मोटी चोरी, झपटमारी, झगड़े और गंभीर अपराधों की ओर बढ़ रहे हैं!

पुलिस के अनुसार, हाल ही में पकड़े गए कई नाबालिग अपराधियों ने कबूल किया है! कि उन्होंने नशे की आदत पूरी करने के लिए कई अपराध किए! समाज में यह गिरावट न सिर्फ कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती है! बल्कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य पर गहरी चोट है!

प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से इस विषय पर गंभीर पहल की आवश्यकता है! ताकि बिलासपुर का भविष्य सुरक्षित रह सके!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed