Breaking
22 Jan 2026, Thu

अवैध फ्लेक्स ने ली कारोबारी की जान, नेता की मनमानी पर प्रशासन चुप, लापरवाही बनी मौत की वजह, जांच के नाम पर टालमटोल, जनता में आक्रोश बढ़ा, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की उठी मांग…

बिलासपुर,,,  छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में युवा नेता की फ्लेक्स [युवा कारोबारी की मौत  का कारण बन गया। कारोबारी की मौत पर परिजन एक ओर जहां परेशान है, तो दूसरी ओर नगर निगम और पुलिस अधिकारी जांच करने की बात बोलकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैl बिलासपुर के सरकंडा इलाके में सड़क हादसे में शनिवार की सुबह कारोबारी की मौत हो गई। इस हादसे में कारोबारी का दोस्त घायल हो गया है। कारोबारी के हादसे का कारण युवा नेता का अवैध फ्लैक्स बताया जा रहा है। मृतक कारोबारी का नाम शुभम मिश्रा और उसके दोस्त का नाम अनुपम बताया जा रहा है। सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी शुभम मिश्रा और उसके दोस्त अनुपम कार्यक्रम में शामिल होकर सुबह पांच बजे महामाया चौक से गुजर रहे थे। सुबह करीब 5 बजे जब वे महामाया चौक के पास पहुंचे, तो उनकी बाइक का हैंडल एक फ्लैक्स से टकरा गया। यह फ्लैक्स एक बिजली के खंभे पर टंगा हुआ था। टक्कर के बाद बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक डिवाइडर से जा टकराए। हादसे में शुभम को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, अनुपम घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।  

हाईवेयर कारोबारी है शुभम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुभम शहर के सीपत रोड पर स्थित शंकर हार्डवेयर का मालिक था। वह अपनी बड़ी बहन सौम्या के साथ रहता था। माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। अब इस हादसे के बाद उसकी बहन बिल्कुल अकेली हो गई है। वहीं घायल अनुपम कोरबा जिले का निवासी है। हादसे के बाद शुभम और अनुपम के परिजनों का बुरा हाल है। स्थानीय कारोबारियों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जिस फ्लैक्स से हादसा हुआ, वह एक युवा नेता के जन्मदिन से जुड़ा था। शहर में जगह-जगह ऐसे ही बड़े-बड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। हादसे वाले फ्लैक्स की ऊँचाई और स्थान बिल्कुल गलत था, जिससे यह सड़क पर आते-जाते लोगों के लिए खतरा बन गया। SDOP रश्मित कौर चावला ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। नगर निगम से जानकारी मांगी गई है।

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed