
बिलासपुर,,, थाना रेंज साइबर बिलासपुर ने पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अंतरजिला शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता में जिला सक्ती के रहने वाले हेमंत चंद्रा (19 वर्ष) एवं रोहित रायल (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी बैंक खातों और सिम कार्ड का उपयोग कर ऑनलाइन ठगी करते थे। आरोपियों ने बैंक अधिकारी बनकर KYC अपडेट कराने के नाम पर पीड़ित से OTP लेकर कुल 26,74,701 रुपये की ठगी की।
यह मामला थाना सकरी, जिला बिलासपुर में दर्ज किया गया था (अपराध क्रमांक 936/2024) जिसमें शिकायतकर्ता जॉनसन एक्का को बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। जांच के दौरान आरोपी बैंक स्टेटमेंट, साइबर पोर्टल की रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर पकड़े गए। आरोपियों ने बताया कि ठगी के लिए वे गांव फगुरम के गांधी नामक व्यक्ति के संपर्क में थे, जो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी में शामिल थे।
अभियुक्तों ने अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर फर्जी बैंक खाते खोलकर ठगी की राशि अपने खातों में ट्रांसफर की और कमीशन के रूप में इस्तेमाल किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक अनुज गुप्ता, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के साथ थाना रेंज साइबर बिलासपुर के निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी और अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।
बिलासपुर पुलिस की जनता से अपील
- अपना बैंक खाता और मोबाइल सिम किसी अन्य व्यक्ति को उपयोग के लिए न दें। अनजान कॉल या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने या जानकारी साझा करने से बचें।* शेयर मार्केट में अधिक लाभ का झांसा देने वाले कॉल से सावधान रहें। कोई भी अनजान व्यक्ति यदि खुद को पुलिस, सीबीआई, कस्टम विभाग आदि अधिकारी बताकर कॉल करे, तो सावधानी बरतें।* मोबाइल पर आने वाली संदिग्ध कॉल से बचें, जो कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कर ठगी कर सकते हैं। कभी भी बैंकिंग जानकारी, OTP, आधार या पैन कार्ड फोटो किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।* अनजान वेबसाइट और अनधिकृत एप डाउनलोड न करें।* कम परिश्रम में ज्यादा लाभ का झांसा देने वालों से सावधान रहें।* सोशल मीडिया पर अपनी पहचान सुरक्षित रखें।* परीक्षा में अंकों को बढ़ाने का झांसा देने वालों से भी बचें।
किसी भी साइबर अपराध की घटना होने पर तुरंत नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कराएं या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। ऑनलाइन शिकायत के लिए (cybercrime.gov.in](http://cybercrime.gov.in) का उपयोग करें।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21ड्रिंक एंड ड्राइव नहीं, “डील एंड ड्राइव” का खेल! सकरी थाने का आरक्षक स्टिंग में कैमरे पर पकड़ा गया, वायरल वीडियो से खाकी की किरकिरी, पुलिस की साख पर फिर गंभीर सवाल खड़े…
Uncategorized2026.01.21डिस्चार्ज की हड़बड़ी में सिम्स को बना दिया अखाड़ा, गायनिक वार्ड में नर्स को थप्पड़, गार्ड-डॉक्टरों से झड़प, अस्पताल की सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल…
Uncategorized2026.01.20सिरगिट्टी गौठान बना गौ वंशों के लिए मौत का अड्डा, इलाज के अभाव में गाय-बछड़े की मौत, नगर निगम की लापरवाही पर फूटा गौ सेवकों का गुस्सा, डॉक्टर-व्यवस्था नहीं तो आंदोलन तय…
Uncategorized2026.01.20मुक्तिधाम में इंसानियत शर्मसार, पिता की अस्थियां चोरी, नाबालिग बच्चों ने लगाए शिक्षिका समेत दो पर गंभीर आरोप, CCTV में कैद वारदात से हड़कंप, संवेदनशील मामले में पुलिस की भूमिका पर उठे बड़े सवाल…
