
बिलासपुर,,, जिले में एक चौंकाने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है! जिसमें एक युवती को धोखे में रखकर उसकी शादी पहले से शादीशुदा व्यक्ति से करवा दी गई! इस षड्यंत्र में अहम भूमिका निभाई सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ने, जो खुद उस युवक की पत्नी निकली जिससे उसने पीड़िता की शादी करवाई थी! यह सनसनीखेज मामला सकरी थाना क्षेत्र का है! जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है!
ऐसे दिया गया धोखा
29 मई 2025 को पीड़िता विनोबानगर स्थित अपने निवास से सकरी थाने पहुंची और लिखित आवेदन में बताया कि वह एक ब्यूटी पार्लर चलाती है! और 2024 में विवाह हेतु गुरुघासीदास ग्रुप में अपने परिवार द्वारा उसका प्रोफाइल अपलोड किया गया था! इस प्रोफाइल को देखकर सतनाम मैरिज ब्यूरो, बिलासपुर की संचालिका चित्रा कुमारी ने उससे संपर्क किया और संजय कुमार चौधरी नामक युवक से परिचय कराया!
चित्रा ने बताया कि संजय मूलतः मुंगेली जिले के पठारीकापा का निवासी है! और वर्तमान में हरियाणा के नवोदय विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थ है! जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है! चित्रा की बातों में आकर पीड़िता और उसके परिवार ने विश्वास किया और 14 दिसंबर 2024 को गिरौधपुरी धाम में सतनामी रीति-रिवाज से संजय कुमार से उसकी शादी कर दी गई!
शादी के बाद सामने आई सच्चाई
विवाह के बाद पीड़िता संजय कुमार के साथ हरियाणा चली गई! और कुछ समय वहां उसके परिवार के साथ रही! बाद में उसे जानकारी मिली कि संजय पहले से शादीशुदा है! और उसका एक बेटा भी है! जब उसने संजय से इस बारे में पूछा, तो संजय के परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी उसे और बच्चे को छोड़कर वर्षों पहले प्रेमी के साथ चली गई थी!
बेरोजगार होने के चलते संजय और पीड़िता बिलासपुर आ गए! जहां वे विनोबानगर में रहने लगे और पीड़िता ने ब्यूटीशियन का काम फिर से शुरू कर दिया! एक दिन संजय के मोबाइल में कुछ संदिग्ध बातें मिलने पर जब पीड़िता ने उसकी गहराई से जांच की, तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सतनाम मैरिज ब्यूरो की संचालिका चित्रा कुमारी ही संजय की पत्नी है!
आरोपियों को अमेरी से किया गया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर सकरी थाने में IPC की धारा 420 और 34 के तहत अपराध क्रमांक 341/2025 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य ने टीम गठित की। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों संजय कुमार चौधरी (34 वर्ष) और चित्रा कुमारी (28 वर्ष), दोनों निवासी भारुखेड़ा, थाना चोटाला, जिला सिरसा (हरियाणा) को अमेरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार वस्त्रकार और महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।
यह मामला समाज में भरोसे के नाम पर हो रहे अपराधों की एक गंभीर मिसाल है। विवाह जैसे पवित्र रिश्ते को छल और धोखे का जरिया बनाकर दो लोगों ने एक महिला का जीवन प्रभावित किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पीड़िता की सतर्कता से यह प्रकरण सामने आ सका, और दोषियों पर कानून का शिकंजा कस पाया!
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.21वायरल वीडियो में फंसे ASP राजेंद्र जायसवाल! गृहमंत्री विजय शर्मा का सख्त आदेश – जांच कर तुरंत सस्पेंड करें, आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई, बिलासपुर पुलिस महकमे में मची सनसनी और हड़कंप।…*
Uncategorized2026.01.21रायपुर में रेप आरोपी का घर बुलडोजर से ध्वस्त! नगर निगम और प्रशासन ने दिखाई सख्त कार्रवाई, शहर में न्याय और संतोष की भावना, संदेश साफ: बच्चों पर अत्याचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
Uncategorized2026.01.21बीमा कंपनी की चालाकी पर न्याय की चोट! मैक्स लाइफ को उपभोक्ता आयोग का करारा फैसला, कोविड से मौत पर क्लेम न देना पड़ा महंगा, 12% ब्याज सहित 1 करोड़ भुगतान का सख्त आदेश
Uncategorized2026.01.21देवनगर में जुए का जैकपॉट! ताश की महफिल पर कोनी पुलिस का छापा, 7 शातिर जुआरी धराए, 72 हजार कैश-मोबाइल-बाइक जब्त, घर बना था जुआरियों का अड्डा, अब सलाखों के पीछे पहुंचे खिलाड़ी…
