Breaking
30 Jan 2026, Fri

बड़ी कामयाबी: रायपुर पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से चैन लूटने वाले महाराष्ट्र के 4 शातिर लुटेरे दबोचे…

00  70 किलोमीटर तक सैकडो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज देखकर आरोपियों को किया गया चिन्हांकित।

00  घटना को अंजाम देने हेतु आरोपियों ने भिलाई दुर्ग एवं टाटीबंध रायपुर से किया था 02 नग दोपहिया वाहन चोरी!

रायपुर,,,, राजधानी रायपुर पुलिस ने खम्हारडीह क्षेत्र की एक ज्वेलरी दुकान से 3 सोने की चैन लूटकर फरार हुए 4 अंतर्राज्यीय आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है! पकड़े गए आरोपी नागपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) के निवासी हैं!!!!

प्रार्थी पन्ना जैन ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका शक्ति नगर राजीव नगर गेट के पास मेन रोड खम्हारडीह में रौनक ज्वेलर्स के नाम ज्वेलरी दुकान है! जिसका वह संचालन करता है! प्रार्थी दिनांक 29.05.2025 को दोपहर 04ः10 बजे अपने ज्वेलरी दुकान पर था! उसी समय दो दोपहिया वाहन मंे सवार तीन व्यक्ति ज्वेलरी दुकान के पास आये! दो व्यक्ति दुकान के बाहर अपनी वाहनों मे बैठे थे! और एक व्यक्ति दुकान अंदर आया और प्रार्थी से सोने की हैवी वजन वाली चैन दिखाने बोला तो प्रार्थी उसे सोने की चैन दिखाया जो सोने की चैन देखकर बोला मुझे इससे और हैवी वजन वाली चैन खरीदना है!

होगा तो ही दिखाओ बोला तब वह बोला कि इससे हैवी सोने की चैन तो अभी नहीं है! तो वह बोला कि ठीक इसी वजन का तीन चैन खरीद लूंगा तब प्रार्थी उसे दो सोने की चैन और दिखाया जो सोने की तीनो चैन को अपने हाथ मंे रखकर तीनांे चैन की कीमत पूछ रहा था, कि अचानक वह व्यक्ति तीनांे सोने की चैन को लेकर भागने लगा तब प्रार्थी काउंटर से निकल कर दुकान के बाहर आया तब तक वह अपने अन्य दो साथियों के साथ भाग गया और अपनी एक्टीवा वाहन क्रमांक सी जी/07/बी जे/5567 को वहीं पर छोड दिया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 118/25 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उक्त घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक मनोज कुमार साहू को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल निरीक्षण करने के उपरांत प्रार्थी से घटना के संबंध में तकनीकी रूप से विस्तृत पूछताछ करने के साथ तत्काल थानों एवं सरहदी जिलों में नाकेबंदी लगायी गयी। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुये आरोपियों के भागने वाले मार्गाे को फॉलो करते हुये मार्गो में लगे सैकडो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुये लगभग 70 किलोमीटर तक कैमरों के फुटेजो को देखते हुये अज्ञात आरोपियों को फॉलो किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही आरोपियों द्वाारा उपयोग किये गये वाहन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की सायबर विंग द्वारा लाखों मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया। विश्लेषण के दौरान टीम के सदस्यांे को आरोपियों के संबंध में महत्वूपर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपियों को महाराष्ट्र में लोकेट किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों को महाराष्ट्र के नागपुर एवं गोंदिया रवाना किया गया। टीम के सदस्यांे द्वारा नागपुर एवं गोंदिया में कैम्प कर आरोपियों के संबंध में जानकारी एकत्र कर आरोपियों की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी जय पाटिल उर्फ बॉबी, राहुल सुखचंद लिल्लारे, राहुल डोंगरे उर्फ विक्की एवं राजेश गोपीचंद पाटिल को पकड़ा गया। आरोपी जय पाटिल उर्फ बॉबी, राहुल सुखचंद लिल्लारे, राहुल डोंगरे उर्फ विक्की ने पूछताछ में बताया कि तीनों महाराष्ट्र से ट्रेन से आये एवं जिला दुर्ग के पावर हाउस स्टेशन में उतर गये तथा भिलाई पावर हाउस क्षेत्र से एक एक्टिवा तथा रायपुर के आमानाका टाटीबंध क्षेत्र से एक एक्टिवा वाहन चोरी किया तथा दिनांक घटना को खम्हारडीह स्थित रौनक ज्वेलर्स में उक्त घटना को अंजाम दिये एवं भिलाई से चोरी किये वाहन को दुकान के पास छोड़ दिये तथा रायपुर से चोरी किये गये वाहन में तीनों भागकर गोंदिया चले गये व तीनों 01 - 01 चैन को आपस में बांट लिये। आरोपी राहुल डोंगरे उर्फ विक्की ने अपने हिस्से के सोने की चैन को अपने नाम से ईरा गोल्ड कंपनी प्रायवेट लिमिटेड में 64,900/- रूपये में बिक्री कर दिया तथा आरोपी जय पाटिल उर्फ बॉबी ने अपने हिस्से के सोने की चैन को अपने पिता राजेश गोपीचंद पाटिल के साथ मिलकर अपने पिता राजेश गोपीचंद पाटिल के नाम से ईरा गोल्ड कंपनी प्रायवेट लिमिटेड में 1,23,000/- रूपये में बिक्री कर दिया, जिस पर राजेश गोपीचंद पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी केदारनाथ भागने की फिराक में थे इसी दौरान आरोपियों को दबोचा गया। आरोपियों द्वारा भिलाई जिला दुर्ग के पावर हाउस से चोरी किये एक्टिवा वाहन में आरोपियों के विरूद्ध थाना छावनी में चोरी का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी जय पाटिल उर्फ बॉबी के विरूद्ध महाराष्ट्र के थाना गोंदिया सिटी एवं हिल लाईन थाने सिटी से 03 अलग - अलग प्रकरण बलवा, मारपीट, गंभीर चोट पहुंचाने, अपराधिक धमकी देने एवं संपत्ति को जलाने के अपराध पंजीबद्ध है। इसके साथ ही आरोपी राहुल सुखचंद लिल्हारे के विरूद्ध थाना रामनगर गोंदिया में नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 नग सोने की चैन तथा घटना में प्रयुक्त 02 नग एक्टिवा वाहन एवं 04 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 3,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। ईरा गोल्ड कंपनी प्रायवेट लिमिटेड को नोटिस देकर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है। आरोपी राजेश गोपीचंद पाटिल के खाता में उपलब्ध सोने की चैन की बिक्री रकम को होल्ड कराया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी

01. जय पाटिल उर्फ बॉबी पिता राजेश पाटिल उम्र 26 साल निवासी ग्राम कटंगी कला थाना रामनगर गोंदिया महाराष्ट्र। हाल पता – जरीय पटका बुद्ध विहार थाना जरीय पटका जिला नागपुर महाराष्ट्र।

02. राहुल सुखचंद लिल्लारे पिता सुखचंद लिल्लारे उम्र 23 साल निवासी दवनीवाड़ा थाना दवनीवाड़ा जिला गोंदिया महाराष्ट्र।

03. राहुल डोंगरे उर्फ विक्की पिता पूरन लाल डोंगरे उम्र 36 साल निवासी ग्राम कुडुवा थाना रामनगर जिला गोंदिया महाराष्ट्र।

04. राजेश गोपीचंद पाटिल पिता गोपीचंद पाटिल उम्र 55 साल निवासी वार्ड नंबर 04 कटंगी कला थाना रामनगर गोंदिया महाराष्ट्र। *कार्यवाही में निरीक्षक मनोज कुमार साहू थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. खिलेश्वर राजपूत, उपेन्द्र यादव, मार्तण्ड सिंह, आर. मनोज सिंह, विजय बंजारे, बोधेन्द्र मिश्रा, प्रमोद बेहरा, प्रशांत शुक्ला, लक्ष्मीनारायण साहू, भूपेन्द्र मिश्रा, तुकेश निषाद तथा थाना खम्हारडीह से प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं!!!

Author Profile

प्रधान संपादक -हरबंश सिंह होरा
Latest entries

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed