
बिलासपुर,,,, पुलिस ने 15 जून को सघन चेकिंग अभियान चलाकर 11 स्थायी व 19 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 30 वारंट तामील किए! 159 गुंडा-निगरानी बदमाश चेक किए गए! 2 फरार आरोपी पकड़े गए! प्रमुख बदमाशों को तलब कर पूछताछ की गई! पुलिस की जीरो टॉलरेंस कार्रवाई जारी है!

आज दिनांक 15 जून 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया!

इस अभियान के दौरान समस्त थाना-चौकी क्षेत्रों में सक्रिय गुंडा व निगरानी बदमाशों की सकुनत (निवास स्थान) पर जाकर गुजर-जाँच, वारंटियों की धरपकड़, बदमाशों को थानों में तलब कर पूछताछ, तथा संदिग्ध व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर तथा ICJS पोर्टल के माध्यम से गहन तलाशी की गई। इसके साथ ही बिलासपुर में अवैध तरीके से रहने वाले विदेशी नागरिकों के बारे में भी तस्दीक की गई।
अभियान के मुख्य उद्देश्य थे:
• जिले में असामाजिक तत्वों पर निगरानी बढ़ाना,
• गुंडा/निगरानी बदमाशों की गतिविधियों का आकलन,
• संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक करना,
• तथा स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ सुनिश्चित करना।
इस अभियान के दौरान:
🔹 11 स्थायी वारंट एवं 19 गिरफ्तारी वारंट सहित कुल 30 वारंट तामील किए गए।
🔹वर्तमान में जिलाबदर 3 बदमाशों तथा पूर्व में जिलाबदर किए गए 21 बदमाशों को चेक किया गया।
🔹 2 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
🔹कुल 159 गुंडे एवं निगरानी बदमाशों को किया गया चेक।
🔹थाने न आने वाले गुंडे एवं निगरानी बदमाशों को उनके सकुनत पर जाकर चेक किया गया।
🔹 62 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
इस सघन चेकिंग अभियान में 5-6 वर्षों से फरार स्थायी वारंटियों की भी गिरफ्तारी की गई है तथा थाना सीपत एवं कोटा के विभिन्न प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे 2 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। इसके साथ ही अन्य प्रमुख बदमाशों को भी तलब कर उनकी गतिविधियों की समीक्षा की गई।

साथ ही कुछ अन्य चिन्हित बदमाश, पूर्व की कार्यवाहियों के फलस्वरूप वर्तमान में जेल में निरुद्ध हैं।

यह सतत अभियान बिलासपुर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत चलाया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे तथा असामाजिक तत्वों में पुलिस का स्पष्ट भय बना रहे।
बिलासपुर पुलिस की आप सब से अपील है कि यदि आपके जानकारी में कोई भी ऐसा संदिग्ध व्यक्ति निवास कर रहा हो, जो स्थानीय न हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2026.01.30अस्पताल में ऑपरेशन, बैंक में ट्रांजेक्शन एक ही शख्स की डबल ड्यूटी! मुंगेली में ओ टी अटेंडर और सेंट्रल बैंक नौकरी का खुलासा, बैंक मैनेजर भी संदेह के घेरे में, अब जांच से खुलेगा फर्जीवाड़े का पूरा खेल…
Uncategorized2026.01.30मनरेगा संग्राम में सड़क पर उतरी कांग्रेस हर ब्लॉक में टेंट-माइक, सरकार को जमकर कोसा; नाम बदलने से लेकर धान खरीदी, बदहाल सड़कें, SIR और किसान आत्महत्या तक मुद्दों पर सांकेतिक चक्काजाम से दिखाया आक्रोश…
Uncategorized2026.01.30ट्रिपल इंजन सरकार का डबल झटका—न मुआवजा मिला, न धान टोकन; हताश किसान ने पी लिया कीटनाशक, सिस्टम सोता रहा, वीडियो वायरल हुआ तो आनन-फानन में कट गया टोकन, उजागर हुई सरकारी पोस्टरों की पोल…
Uncategorized2026.01.30बिलासपुर में बिज़नेस का बिग-बैंग उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया 25 वें बी एन आई व्यापार एवं उद्योग मेला-2026 का शुभारंभ, छह दिन तक कारोबार, नवाचार, स्टार्टअप जोश, महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक रंगों की रहेगी जबरदस्त धूम…
